जमुईः बिहार के जमुई में असामाजिक तत्व का मनोबल बढ़ा हुआ है. सड़क निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मशीन में आग लगा (fire in mixer machine) दी. जिससे विभाग को लाखो का नुकसान हो गया है. मामला जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा गांव का है. जहां सड़क बनाने के कार्य में लगी मिक्सचर मशीन सुबह जली हुई मिली.
यह भी पढ़ेंः सिवान में धू-धूकर जली थार, असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल छिड़का फिर लगाई आग
सामाजिक तत्वों का कामः स्थानीय लोगों ने कहा कि किसी असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है. हांलाकि ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरकस प्रयास किया लेकिन तबतक मशीन जल चुकी थी. घटना के बाद संवेदक और पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
देर रात घटना को दिया अंजामः ग्रामीण प्रदीप यादव ने बताया कि रात के लगभग एक बजे अचानक तेज आवाज हुई, आवाज सुनकर जब हम घर से बाहर निकले तो सड़क पर पड़ी मशीन जल रही थी. पुआल और मिक्सचर मशीन में आग लगी थी. घटनास्थल पर पहुंचकर हल्ला किया तो लोग इकट्ठा हुए. इसके बाद मोटर पंप चालू कर किसी तरह आग को बुझाया गया.
"किसी असामाजिक तत्व ने मशीन में आग लगा दी है. देर रात अचानक तेज आवाज होने पर घर से निकला तो मशीन में आग लगी थी. हल्ला करने पर लोगों ने पानी से आग को बुझाया. पुलिस को सूचना दी गई है." -प्रदीप यादव, ग्रामीण