जमुई(झाझा): जिले की पैरगाहा पंचायत अंतगर्त गम्हरिया गांव से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां बिजली का तार टूटकर गिर जाने से 2 घरों में भीषण आग लग गई. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये की सम्पत्ति जलकर नष्ट हो गई है. हालांकि बाद में ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
पढ़े: बेतिया: गुलरिया गांव में लगी आग, 24 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
घरों में लगी आग
बताया जा रहा है कि उमेश यादव और राजकुमार यादव के घर के ऊपर बिजली का तार था, जो टूट कर 2 मकानों पर आ गिरा. मकान के ऊपर पुआल रखे हुए थे, जिसने तार के गिरते ही चिंगारी पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
आग पर पाया गया काबू
इस दौरान घरों में रह रहे लोगों ने किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचाई और शोर-शराबा मचाना शुरू किया, जिसके बाद पीड़ितों ने ग्रामीणो के सहयोग से आग पर आग पर किसी तरह काबू पाया. अगलगी घटना में पीड़ितों को लाखो रूपये का नुकसान हुआ है. वहीं, परमेश्वर यादव सहित अन्य ग्रामीणो ने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मुआवजा देने की मांग की है.