जमुई: जिले में एसएसबी और चंद्रमंडीह पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान बेंदरा जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. गुरुवार की शाम को सुरक्षाबलों ने बरामद किए गए विस्फोटक मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. उक्त प्राथमिकी चंद्रमंडीह के थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के लिखित बयान पर दर्ज किया गया.
भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त
थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिनों पहले खैरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार मुन्ना हेंब्रम से पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी पर बेंदरा के जंगली इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में जमीन के अंदर गाड़कर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जब्त किया गया. वहीं, मुन्ना हेंब्रम से मिली जानकारी के आधार पर तीन दिन पहले चंद्रमंडीह थाना के केवाल गांव निवासी जलधर पासवान के घर से पिस्टल और विस्फोटक जब्त किया गया था.
ये भी पढ़ें- बांका: नक्सलियों की साजिश नाकाम, STF की छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
पूछताछ में मुन्ना ने कहा था कि चकाई और चंद्रमंडीह इलाके में सड़क निर्माण करा रहे कंपनियों के संवेदक से लेवी वसूलने को लेकर जलधर पासवान के घर विस्फोटक और कट्टा रखा गया था. इस मामले में बरहट थाना के मुन्ना हेम्ब्रम, रमेश हेंब्रम उर्फ बादल और चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के केवाल गांव के जलधर पासवान के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.