जमुई(चकाई): जिले के चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र में दो दिनों पहले हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. इस मामले में मृतक अमित पासवान की मां ने वाहन मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक रानी देवी के लिखित आवेदन पर चन्द्रमंडी थाना में वाहन मालिक दिनेश पांडे पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
दरअसल, चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के गंगटी स्थित इको पार्क नर्सरी के पास दो दिन पहले एक युवक की मौत हो गई थी. जानकारी देते हुए चन्द्रमंडी थाना अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि वाहन मालिक नावाडीह सिल्फरी निवासी दिनेश पांडे की लापरवाही के कारण हादसा हुआ. इस संबंध में पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. मृतक की मां की ओर से दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि वाहन मालिक काफी तेजी और लापरवाही से वाहन चला रहा था. इस दौरान मेरे बेटे को ठोकर लगी और उसकी मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक शंकर पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की मां के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.