जमुईः बिहार के जमुई में हिंदू स्वाभिमान संगठन की सदस्य खुशबू पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विवादित भाषण को पुलिस ने संज्ञान में लिया है. मामले में खुशबू पांडेय के अलावे 20 आज्ञत पर प्राथमिकी की गयी है. 15 नवंबर को जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड में हिंदू स्वाभिमान संगठन के द्वारा संगठन का स्थापना दिवस मनाया जा रहा था.
"भड़काऊ भाषण देने मामले में खुशबू पांडेय व 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वीडियो के आधार पूरे मामले की जांच की जा रही है."- राजवर्धन कुमार, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष
लक्ष्मीपुर में शोभा यात्राः इस मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान खुशबू पांडेय ने कुछ ऐसे भाषण दिये थे जिसे लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस ने गंभीरता से लिया. थानाध्यक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई. बताया जाता है कि जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर नरसिम्हानंद सरस्वती महाराज का हिंदू स्वाभिमान संगठन है. संगठन के द्वारा बीते 15 नवंबर को लक्ष्मीपुर में संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया. इसी मौके पर प्रखंड भर में एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई थी.
वीडियो वायरलः शोभा यात्रा में बरहट प्रखंड के मलयपुर बस्ती की रहने वाली खुशबू पांडेय के द्वारा भड़काऊ भाषण दिया गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने संज्ञान में लेते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर खुशबू पांडेय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने को लेकर नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जबकि पुलिस ने 15 से 20 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ेंः जमुई के दोहरे हत्याकांड मामले में 6 दोषियों को उम्र कैद की सजा, जुर्माना भी लगाया गया
इसे भी पढ़ेंः जमुई में जेट्रोफा का फल खाने से 5 बच्चे बीमार, 4 की हालत गंभीर, खेलने के दौरान फल समझकर खाया