जमुई: लॉकडाउन में पदाधिकारियों और पुलिस की सख्ती का असर अब चकाई बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में दिखने लगा है. चकाई बीडीओ सुनील कुमार चांद, सीओ अजित झा, इंस्पेक्टर राजीव तिवारी, बीपीआरओ बबुआ पासवान द्वारा पिछले दो दिनों से लगातार बाजार में भ्रमण कर सख्ती दिखाने के साथ-साथ लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है.
सड़कों पर छाई रही वीरानगी
चकाई बाजार में शुक्रवार को दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. सुबह से ही लगभग सभी दुकानें बंद रही. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर चकाई बाजार से लेकर नीचे बाजार तक सभी दुकानें बंद रहीं, जिससे सन्नाटा पसरा रहा. प्रखंड मुख्यालय, चकाई मोड़, जेपी चौक, हाई स्कूल रोड, वन परिसर, सब्जी मंडी, यूको बैंक रोड, अस्पताल रोड, थाना रोड नीचे बाजार सहित अन्य सड़कों पर वीरानगी छाई रही.
वन विभाग का एक फॉरेस्टर पाया गया कोरोना पॉजिटिव
सुबह से ही वन विभाग के एक फॉरेस्टर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना से लोगों में भय का माहौल रहा. इसके कारण भी लोग घर के बाहर नहीं निकले. वहीं बीडीओ, सीओ और इंस्पेक्टर पुलिस जवानों के साथ लगातार बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने का पाठ पढ़ाते रहे.