ETV Bharat / state

घर की छत पर जैविक खेती कर नजीर पेश कर रहा किसान, लोगों को पर्यावरण के लिए कर रहे जागरूक - old farmer doing organic farming in jamui

किसान का कहना है कि खाली बैठे युवा, बड़े, बूढ़े अगर थोड़ा समय इस प्रकार की खेती में लगाएं. तो घर पर ही ताजी सब्जी मिल सकेगी. साथ ही स्वच्छ ताजी हवा भी मिलेगी.

जैविक खेती कर लोगों के लिए नजीर पेश कर रहा 65 वर्षीय किसान
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 10:01 AM IST

जमुईः जिले में एक किसान तीन मंजिले मकान की छत पर जैविक खेती कर लोगों के लिए मिसाल पेश कर रहा है. इस पद्धति से सरकार को जल, जीवन और हरियाली में भी मदद मिलेगी. साथ ही प्रदूषण नियंत्रण में भी सहयोग मिलेगा.

farmer
खाली छत पर खेती करने से मिलेगी स्वच्छ हवा

खाली बैठे लोग भी खेती में लगाए थोड़ा समय
जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत महिसौड़ी मुहल्ले के वार्ड नं-11 के एक 65 वर्षीय किसान रामाशीष सिंह लोगों के लिए नजीर पेश कर रहे हैं. इनका कहना है कि अगर धीरे-धीरे ही लोग जागरूक होकर इस पद्धति को अपनाते हैं, तो कहीं न कहीं जल, जीवन और हरियाली अभियान को मदद मिलेगी.

farmer
जैविक खेती कर लोगों के लिए नजीर पेश कर रहा 65 वर्षीय किसान

किसान का कहना है कि इसकी शुरुआत हमने खुद की है. आज बाजार से सब्जी खरीदनी नहीं पड़ती. बिना रासायनिक खाद के और बिना जहरीले सुई के खुद से जैविक खाद तैयार कर हमें ताजी सब्जी मिलती है. उन्होंने कहा कि खाली बैठे युवा, बड़े, बूढ़े अगर थोड़ा समय इस प्रकार की खेती में लगाएं. तो घर पर ही ताजी सब्जी मिल सकेगी. साथ ही स्वच्छ ताजी हवा भी मिलेगी.

तीन मंजिले छत पर जैविक खेती कर लोगों के लिए नजीर पेश कर रहा 65 वर्षीय किसान

खाली छत पर करें खेती
साथ ही रामाशीष सिंह ने कहा कि महानगरों और शहरों में खेती के लिए जमीन की किल्लत हो रही है. ऐसे में पर्यावरण और प्रदूषण को लेकर चिंता बढ़ रही है. यदि लोग अपने मकान की खाली छत पर फल, फूल और सब्जी के पौधे लगाएंगे, तो कई चीजों में लाभ मिलेगा.

  • प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग मिलेगा. घर में ही ताजी सब्जी, फल, फूल मिलेगा.
  • जिस प्रकार से इन दिनों पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है. कहीं न कहीं उससे भी निपटने में सहयोग मिलेगा.
  • गार्डन भी घर की छत पर ही मिलेगा. अपने घर पर ही स्वच्छ हवा और स्वच्छ वातावरण मिलेगा.

जमुईः जिले में एक किसान तीन मंजिले मकान की छत पर जैविक खेती कर लोगों के लिए मिसाल पेश कर रहा है. इस पद्धति से सरकार को जल, जीवन और हरियाली में भी मदद मिलेगी. साथ ही प्रदूषण नियंत्रण में भी सहयोग मिलेगा.

farmer
खाली छत पर खेती करने से मिलेगी स्वच्छ हवा

खाली बैठे लोग भी खेती में लगाए थोड़ा समय
जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत महिसौड़ी मुहल्ले के वार्ड नं-11 के एक 65 वर्षीय किसान रामाशीष सिंह लोगों के लिए नजीर पेश कर रहे हैं. इनका कहना है कि अगर धीरे-धीरे ही लोग जागरूक होकर इस पद्धति को अपनाते हैं, तो कहीं न कहीं जल, जीवन और हरियाली अभियान को मदद मिलेगी.

farmer
जैविक खेती कर लोगों के लिए नजीर पेश कर रहा 65 वर्षीय किसान

किसान का कहना है कि इसकी शुरुआत हमने खुद की है. आज बाजार से सब्जी खरीदनी नहीं पड़ती. बिना रासायनिक खाद के और बिना जहरीले सुई के खुद से जैविक खाद तैयार कर हमें ताजी सब्जी मिलती है. उन्होंने कहा कि खाली बैठे युवा, बड़े, बूढ़े अगर थोड़ा समय इस प्रकार की खेती में लगाएं. तो घर पर ही ताजी सब्जी मिल सकेगी. साथ ही स्वच्छ ताजी हवा भी मिलेगी.

तीन मंजिले छत पर जैविक खेती कर लोगों के लिए नजीर पेश कर रहा 65 वर्षीय किसान

खाली छत पर करें खेती
साथ ही रामाशीष सिंह ने कहा कि महानगरों और शहरों में खेती के लिए जमीन की किल्लत हो रही है. ऐसे में पर्यावरण और प्रदूषण को लेकर चिंता बढ़ रही है. यदि लोग अपने मकान की खाली छत पर फल, फूल और सब्जी के पौधे लगाएंगे, तो कई चीजों में लाभ मिलेगा.

  • प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग मिलेगा. घर में ही ताजी सब्जी, फल, फूल मिलेगा.
  • जिस प्रकार से इन दिनों पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है. कहीं न कहीं उससे भी निपटने में सहयोग मिलेगा.
  • गार्डन भी घर की छत पर ही मिलेगा. अपने घर पर ही स्वच्छ हवा और स्वच्छ वातावरण मिलेगा.
Intro:जमुई " तीन मंजिले मकान के छत पर जैविक खेती कर लोगों के लिए नजीर पेश कर रहा 65 वर्षीय किसान " इस पद्धति से सरकार के जल जीवन और हरियाली को भी मदद मिलेगी


Body:जमुई " तीन मंजिला छत पर जैविक खेती कर 65 वर्षीय किसान लोगों के लिए नजीर पेश कर रहा है किसान का कहना है धीरे - धीरे ही सही अगर लोग जागरूक होकर इस पद्धति को अपनाते है तो कहीं न कहीं ' जल जीवन हरियाली अभियान को भी मदद मिलेगी "

जीं हा ये कारनामा कर दिखाया है जमुई जिले के एकमात्र जगह जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत महिसौड़ी मुहल्ले के वार्ड नं0 11 के एक 65 वर्षीय किसान रामाषिस सिंह ने लोगों के लिए नजीर पेश कर रहे है

etv bharat ने किसान रामाषिस सिंह से खास बातचीत की ( एक्सक्लुसिव ) ---------------------------------------------------------------------------
किसान - इसकी शुरुआत हमने खुद की है आज बाजार से सब्जी खरीदनी नहीं पड़ती बिना रासायनिक खाद के और बिना जहरीला सुई वाला जैविक खाद से खुद का तैयार किया गया ताजा सब्जी मिल रहा है

खाली बैठे लोग युवा बड़े बूढ़े अगर थोड़ा खाली समय इस प्रकार के खेती में लगाऐ तो खाली टाइम भी पास होगा धर पर ही ताजी सब्जी मिलेगी स्वच्छ ताजी हवा मिलेगी स्वास्थ्य ठीक रहेगा एक्सरसाइज भी हो जाएगा " जल जीवन हरियाली अभियान " को भी मदद मिलेगी

किसान रामाषिस सिंह के अनुसार मैं भी खाली समय बैठे - बैठे कुछ सोचते रहते थे हमने देखा की नौकरी वाले के साथ - साथ किसान भी बाजार से ही वही रासायनिक खाद वही जहरीली सुई वाला सब्जी खरीद रहा है जिससे कम से कम स्वास्थ का तो भला नहीं होना है

किसी को तो आगे आना था मैनें ही इसकी शुरुआत कर दी तीन मंजिले मकान पर इसकी शुरूआत इस प्रकार से कर दी " पहले हमने 100 थर्मोकोल के डब्बे की व्यवस्था की जिस डब्बे में बाहर से मछली लाया जाता है और फिर मछली निकालकर डब्बा फेंक दिया जाता है जो न सड़ता है न गलता है न नष्ट होता है इन डब्बो को खाली छत पर रखा जैविक खाद तैयार कर सभी बक्शे में डाला सभी बक्शो को एक पतले पाइप के द्वारा कनेक्ट कर मुख्य कनेक्शन को पानी के टंकी से जोड़ दिया ( डीप एरिगेशन , टपक सिचाई ) पद्धति से पटवन के लिए

शुरूआती दिनों में पपीता का पौधा लगाया खूब डटकर खाया दुसरों को खिलाया आज मकई , झींगा , परोल , खीरा , कद्दू , करेली आदि आसानी से उपज रही है कम मेहनत में धर का ताजा सब्जी फल मिल रहा है जो स्वास्थवर्धक है बाजार से सुई और रासायनिक खाद वाली सब्जी नहीं खरीदनी पड़ती

महानगरो शहरों में खेती की जमीन की किल्लत हो रही है पर्यावरण और प्रदूषण को लेकर चिंता बढ़ रही है लोग अपने मकान के खाली छत पर फल , फूल , सब्जी , के पौधे लगाऐंगे तो

1 प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग होगा हरा भरा छत स्वच्छ हवा मिलेगी धर में ही ताजा सब्जी फल फूल मिलेगा " जल जीवन हरियाली अभियान " को भी सपोट मिलेगा

2 चाहे सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट जॉब में खाली बचा समय लगाईऐ ताजी हवा लीजिए ताजी सब्जी खाइऐ

3 जिस प्रकार से इन दिनों पानी की भी समस्या उत्पन्न हुई थी कहीं न कहीं उससे भी निपटने में भी सहयोग मिलेगा इस पद्धति से खेती से रेन वाटर हार्वेस्टिंग भी होगी

4 पर्यावरण संतुलित मकान सस्ता और सुरक्षित स्वस्थ खेती मेहनत भी कम लगता है पानी भी बर्बाद नहीं होता है

5 गार्डन भी धर के छत पर ही मिलेगा अपने धर पर ही स्वछ हवा , हरियाली , स्वच्छ वातावरण का मजा लीजिए मकान गर्म भी नहीं होने देता

वाइट ------ किसान

पीटूसी

राजेश जमुई





Conclusion:जमुई " तीन मंजिले मकान के छत पर जैविक खेती कर लोगों के लिए नजीर पेश कर रहा 65 वर्षीय किसान " इस पद्धति से सरकार के जल जीवन और हरियाली को भी मदद मिलेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.