जमुई: चकाई रेफरल अस्पताल में मंगलवार की दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ लोग एक महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे. कोरोना संदिग्ध होने के डर से महिला को अस्पताल में ही छोड़कर सभी लोग फरार हो गए.
अस्पताल से भागे परिजन
बताया जाता है कि चकाई थाना के गोला गांव की एक 65 साल की महिला को मंगलवार को अचानक तेज बुखार आ गया. इस दौरान उसके परिजन आनन-फानन में उसे कोरोना संदिग्ध मानकर अस्पताल लेकर पहुंचे और अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए, जिसके बाद अस्पताल के कर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी. वहीं, इसके बाद अस्पताल के कर्मियों ने उसकी जांच पड़ताल की, जिसके बाद उसे तेज बुखार पाया गया.
महिला का कोरोना टेस्ट नेगेटिव
हालांकि, इस दौरान जांच टीम ने महिला का कोरोना टेस्ट भी लिया, जिसके बाद महिला का टेस्ट नेगेटिव पाया गया. इसके बाद अस्पताल के कर्मियों ने राहत की सांस ली. वहीं, अस्पताल कर्मियों द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद महिला के परिजन अस्पताल पहुंचे.
फिलहाल, महिला का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक उपेंद्र चौधरी ने बताया कि महिला को 103 डिग्री बुखार है, जो सामान्य बुखार है. महिला में कोरोना का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है. वहीं, फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.