जमुई: जिले में वज्रपात के कहर ने कोहराम मचा दिया है. वज्रपात से जिले में 11 लोगों की मौत हो गई है. सदर अस्पताल में खबर लिखे जाने तक 8 शव पहुंच चुका है. साथ ही 4 घायल को भर्ती कराया गया है. वहीं वज्रपात से एक गाय और एक भैंस की भी मौत हो गई है.
जमुई में इस साल जुलाई महीने में मंगलवार को पहली बार जमकर बारिश हुई है. साथ ही ताबड़तोड़ कड़की आसमानी बिजली ने जिले में कोहराम मचा दिया है. जिले के अलग-अलग प्रखंडों में वज्रपात से अब तक 11 लोगों के मौत की सूचना है. जिसमें से 8 लोगों का शव सदर अस्पताल लाया गया है.
मरने वालों में ये हैं शामिल
मृतकों में प्रभु यादव 80 वर्ष डुंडो , मो0 बबलू 20 वर्ष आमीन, बिमली देवी 45 वर्ष पाठकचक, सत्येंद्र प्रसाद सिंह बिहारी 61 वर्ष, मो0 नौशेर 12 वर्ष आमीन, दिलखुश कुमार 6 वर्ष हरला, गुलाम रवानी 15 वर्ष सितमाडीह, मो0 सोहेल 15 वर्ष सीतमाडीह शामिल हैं. इनके शव सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं. वहीं वज्रपात से घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
साल में पहली बार हुई मुसलाधार बारिश
साल में पहली बार मंगलवार की देर शाम मुसलाधार बारिश हुई. साथ में तेज बिजली कड़क रही थी. एक तरफ जहां मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए और बाबाधाम जा रहे कांवड़ियों को राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ जिले के अलग- अलग इलाकों में वज्रपात से 11 लोगों की जान चली गई. वहीं 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.