ETV Bharat / state

जमुई: वज्रपात ने मचाया कोहराम, 11 की मौत, 4 झुलसे

जमुई में इस साल जुलाई महीने में मंगलवार को पहली बार जमकर बारिश हुई है. साथ ही ताबड़तोड़ कड़की आसमानी बिजली ने जिले में कोहराम मचा दिया है. जिले के अलग-अलग प्रखंडों में वज्रपात से अब तक 11 लोगों के मौत की सूचना है.

वज्रपात
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 10:44 PM IST

जमुई: जिले में वज्रपात के कहर ने कोहराम मचा दिया है. वज्रपात से जिले में 11 लोगों की मौत हो गई है. सदर अस्पताल में खबर लिखे जाने तक 8 शव पहुंच चुका है. साथ ही 4 घायल को भर्ती कराया गया है. वहीं वज्रपात से एक गाय और एक भैंस की भी मौत हो गई है.


जमुई में इस साल जुलाई महीने में मंगलवार को पहली बार जमकर बारिश हुई है. साथ ही ताबड़तोड़ कड़की आसमानी बिजली ने जिले में कोहराम मचा दिया है. जिले के अलग-अलग प्रखंडों में वज्रपात से अब तक 11 लोगों के मौत की सूचना है. जिसमें से 8 लोगों का शव सदर अस्पताल लाया गया है.

जमुई में वज्रपात से 11 लोगों की मौत


मरने वालों में ये हैं शामिल
मृतकों में प्रभु यादव 80 वर्ष डुंडो , मो0 बबलू 20 वर्ष आमीन, बिमली देवी 45 वर्ष पाठकचक, सत्येंद्र प्रसाद सिंह बिहारी 61 वर्ष, मो0 नौशेर 12 वर्ष आमीन, दिलखुश कुमार 6 वर्ष हरला, गुलाम रवानी 15 वर्ष सितमाडीह, मो0 सोहेल 15 वर्ष सीतमाडीह शामिल हैं. इनके शव सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं. वहीं वज्रपात से घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


साल में पहली बार हुई मुसलाधार बारिश
साल में पहली बार मंगलवार की देर शाम मुसलाधार बारिश हुई. साथ में तेज बिजली कड़क रही थी. एक तरफ जहां मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए और बाबाधाम जा रहे कांवड़ियों को राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ जिले के अलग- अलग इलाकों में वज्रपात से 11 लोगों की जान चली गई. वहीं 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

जमुई: जिले में वज्रपात के कहर ने कोहराम मचा दिया है. वज्रपात से जिले में 11 लोगों की मौत हो गई है. सदर अस्पताल में खबर लिखे जाने तक 8 शव पहुंच चुका है. साथ ही 4 घायल को भर्ती कराया गया है. वहीं वज्रपात से एक गाय और एक भैंस की भी मौत हो गई है.


जमुई में इस साल जुलाई महीने में मंगलवार को पहली बार जमकर बारिश हुई है. साथ ही ताबड़तोड़ कड़की आसमानी बिजली ने जिले में कोहराम मचा दिया है. जिले के अलग-अलग प्रखंडों में वज्रपात से अब तक 11 लोगों के मौत की सूचना है. जिसमें से 8 लोगों का शव सदर अस्पताल लाया गया है.

जमुई में वज्रपात से 11 लोगों की मौत


मरने वालों में ये हैं शामिल
मृतकों में प्रभु यादव 80 वर्ष डुंडो , मो0 बबलू 20 वर्ष आमीन, बिमली देवी 45 वर्ष पाठकचक, सत्येंद्र प्रसाद सिंह बिहारी 61 वर्ष, मो0 नौशेर 12 वर्ष आमीन, दिलखुश कुमार 6 वर्ष हरला, गुलाम रवानी 15 वर्ष सितमाडीह, मो0 सोहेल 15 वर्ष सीतमाडीह शामिल हैं. इनके शव सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं. वहीं वज्रपात से घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


साल में पहली बार हुई मुसलाधार बारिश
साल में पहली बार मंगलवार की देर शाम मुसलाधार बारिश हुई. साथ में तेज बिजली कड़क रही थी. एक तरफ जहां मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए और बाबाधाम जा रहे कांवड़ियों को राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ जिले के अलग- अलग इलाकों में वज्रपात से 11 लोगों की जान चली गई. वहीं 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Intro:जमुई " मूसलाधार बारिश के बीच कड़की बिजली बज्रपात ने जिले में कहर मचाया जिले में अलग - अलग जगहों पर एक महिला समेत तीन की मौत हो गई है जबकि एक गाय के भी मरने की सूचना है एक व्यक्ति गंभीर रूप से धामल हो गया है "


Body:जमुई " कहीं खुशी कहीं गम साल में पहली बार आज देर शाम मुसलाधार बारिश शुरू हुई साथ में तेज बिजली कड़क रही थी एक तरफ जहां मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए कांवरियों को राहत मिली वही दुसरी तरफ जिले के अलग- अलग इलाकों में बज्रपात से एक महिला समेत तीन लोगों की जाने चली गई एक व्यक्ति गंभीर रूप से धायल हो गया एक गाय की भी मौत हो गई "

आज देर शाम अचानक हुई साल की पहली मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे बाबाधाम जा रहे कांवड़ियों को भीषण गर्मी उमश से राहत मिली वही दुसरी तरफ बज्रपात से हुई मौत के बाद कुछ धर में कोहराम मच गया

जमुई जानकारी के अनुसार सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पाठकचक गांव में तेज बारिश के बीच हुए बज्रपात में एक महिला की मौत हो गई पाठकचक गांव के प्रकाश यादव की 45 वर्षीय पत्नी बिमली देवी बारिश होने के साथ गांव से पूरब बहियार में अपने खेत में मेड़ बांधने गई थी खेत में बारिश का पानी रोकने के लिए इसी दौरान बज्रपात हो गई और धटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई जबकि बगल में ही लखन यादव की धास चर रही गाय की मौत भी बज्रपात के चपेट में आने से हो गई महिला की मौत के बाद धर में कोहराम मच गया

वही खैरा प्रखंड में भी बज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हुई गिद्धौर में बज्रपात से एक व्यक्ति गंभीर रूप से धायल हो गया


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " मूसलाधार बारिश के बीच कड़की बिजली बज्रपात ने जिले में कहर मचाया जिले में अलग - अलग जगहों पर एक महिला समेत तीन की मौत हो गई है जबकि एक गाय के भी मरने की सूचना है एक व्यक्ति गंभीर रूप से धामल हो गया है "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.