ETV Bharat / state

जमुई में मिले नए 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, इलाके को किया गया सील

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 5:12 PM IST

जमुई में रविवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. वहीं उनके इलाके को सील कर दिया गया है.

jamui
जमुई सदर अस्पताल

जमुई: जिले में रविवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. बता दें लगातार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जहां शनिवार की देर शाम 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी. वहीं रविवार को 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.

पॉजिटिव मरीजों में चार स्वास्थ्य कर्मी
मिली जानकारी के अनुसार पॉजिटिव मरीजों में चार स्वास्थ्य कर्मी हैं. जो बरहट प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी हैं. इसमें एक भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं. इस बात की जानकारी जैसे ही जिला स्वास्थ्य विभाग को लगी, उसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. बरहट प्रखंड में कर्मचारी सहित तमाम पॉजिटिव मरीजों को एंबुलेंस के जरिए जिले के गिद्धौर प्रखंड स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

इलाके को किया गया सील
अन्य इलाके में पॉजिटिव मरीजों के घर के आस-पास जाने वाली सड़क को बांस-बल्ला से पूरी तरह से सील कर दिया गया है. ताकि इसके संक्रमण में आसपास के लोग ना आएं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग कई सावधानी बरत रहा है. बता दें अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 104 हो चुकी है.

मास्क लगाने की अपील
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सैयद नोशाद अहमद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि लोगों को अब सतर्क रहना होगा. क्योंकि अब जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. उनकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. सिर्फ जमुई लोकल में ही मिल रहे हैं. जिसके कारण अब यह लोकल स्तर पर काफी व्यापक पैमाने पर फैल रहा है. जो जिले के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि ज्यादा जरूरत होने पर ही अपने घरों से निकले. मास्क लगाकर निकलें. साथ ही कि हैंड वास और सेनेटाइजर का हमेशा प्रयोग करते रहें. तभी इस महामारी से बचा जा सकता है.

जमुई: जिले में रविवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. बता दें लगातार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जहां शनिवार की देर शाम 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी. वहीं रविवार को 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.

पॉजिटिव मरीजों में चार स्वास्थ्य कर्मी
मिली जानकारी के अनुसार पॉजिटिव मरीजों में चार स्वास्थ्य कर्मी हैं. जो बरहट प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी हैं. इसमें एक भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं. इस बात की जानकारी जैसे ही जिला स्वास्थ्य विभाग को लगी, उसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. बरहट प्रखंड में कर्मचारी सहित तमाम पॉजिटिव मरीजों को एंबुलेंस के जरिए जिले के गिद्धौर प्रखंड स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

इलाके को किया गया सील
अन्य इलाके में पॉजिटिव मरीजों के घर के आस-पास जाने वाली सड़क को बांस-बल्ला से पूरी तरह से सील कर दिया गया है. ताकि इसके संक्रमण में आसपास के लोग ना आएं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग कई सावधानी बरत रहा है. बता दें अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 104 हो चुकी है.

मास्क लगाने की अपील
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सैयद नोशाद अहमद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि लोगों को अब सतर्क रहना होगा. क्योंकि अब जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. उनकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. सिर्फ जमुई लोकल में ही मिल रहे हैं. जिसके कारण अब यह लोकल स्तर पर काफी व्यापक पैमाने पर फैल रहा है. जो जिले के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि ज्यादा जरूरत होने पर ही अपने घरों से निकले. मास्क लगाकर निकलें. साथ ही कि हैंड वास और सेनेटाइजर का हमेशा प्रयोग करते रहें. तभी इस महामारी से बचा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.