जमुई: जिले के काकन गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के आठ लोग घालय हो गए. घटना के क्रम में बताया जा रहा है कि बेगूसराय जिले के हाथीदह से गंगा स्नान कर लौट रहे ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. जिस पर सवार एक ही परिवार के 8 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
बताया जाता है कि खैरा प्रखंड के गोपालपुर निवासी महेश तांती के घर कुछ दिन पहले श्राद्ध कार्यक्रम के बाद घर के सभी लोग गंगा स्नान करने के लिए बेगूसराय जिले के हाथीदह गए हुए थे. जो बुधवार की देर शाम गंगा स्नान कर लौट रहे थे. इसी क्रम में जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के काकन गांव के समीप अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराया.
यह भी पढ़ें - बगहा: तेज रफ्तार कार ने महिला को रौंदा, मौके पर मौत
एक ही परिवार से आठ लोग घायल
इस दुर्घटना में राखी कुमारी, गिरजा देवी सहित एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां इलाज के बाद चिकित्सक ने सभी को खतरे से बाहर बताया है.