जमुई: जिले के दस प्रखंड में चक्रवाती तूफान यास का असर दिखने लगा है. रात लगभग 1 बजे से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. जिसकी वजह से लगभग 15-16 धंटे से बिजली गुल है.
ये भी पढ़ेंः 'यास' चक्रवात का असर : नालंदा में इस तरह गिरा ताड़ का पेड़
सड़कों पर जलजमाव
जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय में भी सड़कों पर पानी जमा हो गया है. नालियों में भी पानी लबालब भरकर अब सड़कों पर बहने लगा है. ग्रामीण गलियों में भी पानी का जमाव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिले के दस प्रखंड जमुई, खैरा, लक्षमीपुर, गिद्धोंर, झाझा, सोनो, चकाई, सिकंदरा और अलीगंज का कमोबेश यही हाल है.
घरों में रहने की सलाह
मौसम विज्ञान विभाग पटना से प्राप्त सूचना के आलोक में जमुई जिलाधिकारी ने जिलेवासियों को अपने घरों में रहने की सलाह दी है. साथ ही अनुमंडल अधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग सहित सभी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में सतर्क रहने का निर्देश दिया है. दूसरी तरफ किसानों की खेती पर भी इसका असर पड़ रहा है. किसानों के खेतों में लगे फसल को भी बारिश के कारण काफी क्षति हुई है.