जमुईः बिहार सरकार के शिक्षा एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी जमुई जिले के सिमुलतला पहुंचे. यहां वे सिमुलतला आवासीय विद्यालय (Simultala Residential School ) का निरीक्षण व उसके विकास पर चर्चा करेंगे.
इन्हें भी पढ़ें- UPSC 2020 Result: शुभम से सुनिए टॉपर बनने की कहानी
जदयू जिलाध्यक्ष ई शंभू शरण ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री पटना से हेलिकॉप्टर के जरिये संक्षिप्त दौरे पर सिमुलतला पहुंचे हैं. वे निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत आवासीय विद्यालय सिमुलतला का निरीक्षण करने के साथ सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण करेंगे. विद्यालय के विकास के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे. इसके बाद मंत्री विजय कुमार चौधरी हेलिकॉप्टर के जरिये भागलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
इन्हें भी पढ़ें- UPSC में फिर बजा बिहार का डंका, इतिहास रहा है सुनहरा
ज्ञात हो कि झारखंड के बटवारे के बाद नेतरहाट आवासीय विद्यालय बंटवारे के बाद झारखंड में चला गया. इसके बाद राज्य सरकार ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय की स्थापना की थी. विद्यालय के विकास के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. हेलिपैड पर मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर झाझा विधायक पूर्व मंत्री दामोदर रावत, जदयू नेता एमएलसी संजय प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष शंभूशरण सिंह आदि नेताओं ने स्वागत किया. मौके पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राऐं भी मौजूद थीं. उधर प्रशासनिक स्तर पर शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी के निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वांछित तैयार की गई थी, सुरक्षा का भी पुख्ता प्रबंध किया गया है. मौके पर जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल भी मौजूद थे.