जमुईः जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत खड़गपुर मुख्य मार्ग (एनएच-333) पर मटिया मोहनपुर के पास लोहापुल से सवारियों से भरा एक ऑटो नदी में जा गिरा. जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दर्जन भर सवारी घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने सभी घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. मृतक की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी अरुण साह के रूप में हुई है. घटना की सूचना उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना टीकाकरण की तैयार पूरी, 'रामबाबू' को लगेगा पहला टीका
पिकनिक मनाकर लौट रहे थे लोग
बताया जा रहा है कि मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना से लोग ऑटो से जमुई-मुंगेर मार्ग पर स्थित भीमबांध पिकनिक मनाने गए थे. वहां से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया. लोगों ने बताया कि ऑटो का लाइट खराब था. अंधेरा होने की वजह से चालक ने संतुलन खो दिया और ऑटो पुल से 20 फीट नीचे पानी जा गिरा.