जमुई: जिले में सोमवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सभी 22 कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की कार्ययोजना की रूप रेखा प्रस्तुत की.
सभी को दिया जाएगा पहचान पत्र
इस बैठक में मानव प्रबंधन विभाग की नोडल पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने बताया कि उनका कोषांग आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए जिला स्तर पर डाटाबेस तैयार करेगा. इस डाटाबेस से मतदान दलों का गठन, गश्ती दलों का गठन, गश्ती दल दंडाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रतिनियुक्ती आदेश का पालन करना और सभी को पहचान पत्र दिया जाएगा.
अधिकारियों को किया जाएगा प्रशिक्षित
प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि उनका कोषांग ईवीएम समेत निर्वाचन से जुड़े कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगा. इसके लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षकों को तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर की मदद से मतदान कर्मियों, माईक्रो प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारियों सेक्टर पदाधिकारियों, जोनल दंडाधिकारी और विडियो ग्राफर आदि को प्रशिक्षित कराया जाएगा.
'वाहनों की उपलब्धता का किया जाएगा आकलन'
वाहन प्रबंधन और सुगम कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो. शफीक ने बताया कि जिला स्तर पर वाहनों की आवश्यकता और उपलब्धता का आकलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बस, ट्रक, जीप, ट्रैक्टर और मिनी बस आदि सभी प्रकार के वाहनों की सूची तैयार कर उनके अधिग्रहन के लिए नोटिस निकाला जाएगा. वहीं, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो. सलीम अंसारी ने बताया कि जिला स्तर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से निर्गत निर्वाचन संबंधी जानकारी और सूचनाओं को सभी प्रेस काे उपलब्ध कराया जाएगा.
प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन कर दी जाएगी जानकारी
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का अयाेजन किया जाएगा. मो. सलीम अंसारी ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सूचना उपलब्ध कराने का काम और प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी सूचना और प्रेस कतरनों को भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार को भेजा जाएगा. इसी प्रकार सभी नोडल पदाधिकारियों ने अपना अपना प्रेजेंटेशन दिया. इस मौके पर एसपी पीके मंडल, एडीएम कुमार संजय प्रसाद, डीडीसी आरीफ अहसन और एसडीओ प्रतिभा रानी समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहें.