जमुई: जिले के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने मंगलवार की देर रात महुली स्थित कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने वहां इलाजरत मरीजों का हाल चाल जाना तथा मिल रही चिकित्सकीय सुविधा की जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंः Lockdown in Bihar: जानें ई-पास के लिए कैसे करें अप्लाई ?
ड्यूटी से गायब चिकित्सक पर करवाई का आदेश
डीएम ने निरीक्षण में पाया कि एक चिकित्सक उदय प्रताप अपनी ड्यूटी से गायब हैं. जिसके बाद चिकित्सक पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में सभी मरीजों का इलाज सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप किया जा रहा है.
डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि 'जिले में आक्सीजन की कोई कमी नही है. कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है. जिलावासियों को फिलहाल अपने-अपने घरों में रहना चाहिए और अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए.'