जमुई: बिहार में मैट्रिक परीक्षा (Matric Exam From 17 February in Bihar) गुरुवार यानी 17 फरवरी से आयोजित किए जाएंगे. इसको लेकर प्रदेश भर में जिला स्तर पर तैयारियों की समीक्षा चल रही है. जमुई जिले में भी जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह (DM Avanish Kumar Singh) के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिलाधिकारी ने परीक्षा से संबंधित सभी गाइडलाइन और जरूरी दिशा निर्देश जारी किए, ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त और सफल तरीके से करायी जा सके.
यह भी पढ़ें: मैट्रिक परीक्षा: 14 से 15 साल के बच्चों के लिए नया संकट, बिना वैक्सीन नहीं मिलेगा एडमिड कार्ड
जानकारी के अनुसार जमुई जिला अंतर्गत माध्यमिक परीक्षा के सफल संचालन हेतु 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर कुल 27908 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के प्रभारी दंडाधिकारी के अलावा पुलिस बल के 8 गश्ती दल, 5 जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किए गए निर्देश एवं परीक्षा संचालन मार्गदर्शिका का सही तरीके से पालन करे. परीक्षा संचालन में कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश है. उन्होंने अव्यवस्था फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.
बैठक में परीक्षा के संचालन के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से कराने को कहा गया है. साथ ही परीक्षा की गतिविधियों को संचालित किए जाने के क्रम में परीक्षा केंद्र के अंदर भीड़ नहीं लगाने के निर्देश मिले है. प्रत्येक केंद्र पर पूर्व से बने वाशरूम में हाथ धोने के लिए पानी, हैंड वाश, साबुन और सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से किए जाने के मिले है. इसके अलावा प्रत्येक व्यक्ति का थर्मल स्क्रीनिंग और कोरोना गाइड लाइन के अनुसार प्रिकॉशनरी एक्शन लेने को कहा गया है.
जिला दंडाधिकारी के द्वारा सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि केंद्र पर प्रवेश पूर्व कड़ी जांच की जाए ताकि कोई भी छात्र नकल करने वाले उपकरण मोबाइल, ब्लूटूथ सहित पुस्तक गेस पेपर आदि के साथ प्रवेश ना कर सके. किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. बैठक में उप विकास आयुक्त जमुई आरिफ अहसन, जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों के साथ अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : बीच परीक्षा बत्ती गुल, गाड़ी की हेडलाइट्स में इंटर छात्रों ने दिया Exam, सुपरिटेंडेंट निलंबित
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP