जमुई: समाहरणालय में बुधवार को नगर पार्षद के सभी पार्षदों के साथ डीएम अवनीश कुमार ने बैठक किया. बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पार्षदों को कोविन एप की जानकारी दी गयी. डीएम ने पार्षदों काे संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग काेविन एप पर किस प्रकार पंजीयन किया जाएगा. इसकी जानकारी को लेकर अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को जानकारी दें. ताकि वे कोविन एप पर पंजीयन करा सकें.
कोविन एप पर पंजीयन
डीएम ने कहा कि इस बार लोगों को पहले कोविन एप पर पंजीयन कराना होगा. उसके बाद मोबाइल पर दिन व समय का स्लाॅट आएगा. जिस दिन और जिस समय टीका लगवाना हो उस स्लॉट को चयन करना पड़ेगा और उसी के अनुसार सेंटर पर जाने पर टीकाकरण होगा.
ये भी पढ़ें- रंजीत रंजन ने CM नीतीश को दी धमकी, कहा- अगर मेरे पति कोरोना पॉजिटिव हुए तो ठीक नहीं होगा
आपदा प्रबंधन के प्रभारी राघवेन्द्र कुमार दीपक ने कहा कि यह डाक्टरों व विशेषज्ञों का मानना है कि टीकाकरण से आप को एक कवच मिल जाएगा. यह नहीं है कि यह शत प्रतिशत कारगर है. लेकिन अगर आप टीका लगवा लेते हैं तो कोविड होने पर भी आप गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ेंगे.