जमुई: कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. इसको लेकर डीएम, एसपी सहित अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. अमरथ और अडसार गांव में आइसोलेशन वॉर्ड खोलने की बात कही गई.
पंचायत भवन बनेगा आइसोलेशन वॉर्ड
डीएम ने स्थानीय लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश के साथ-साथ जिले में भी नोवेल कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैलने की संभावना बनी हुई है. जिसको लेकर एहतियात बरते जा रहे हैं. ऐसे में जो लोग 10 से 12 दिन पहले बाहर से आए हैं वैसे लोगों के लिए गांव के सरकारी पंचायत भवन में आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है. यदि किसी में कोरोना का कोई भी लक्षण दिखे तो वैसे लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में सात दिनों तक रखा जाएगा.
आइसोलेशन वॉर्ड में होगी हर सुविधा- डीएम
जिलाधिकारी का कहना है कि इस वॉर्ड में सभी सुविधा उपलब्ध होगी. ताकि इसमें रहने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. साथ ही इसका भी ख्याल रखा जाएगा कि इससे किसी भी ग्रामीण को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो. इस मौके पर डीएम, एसपी के अलावा सीईओ दीपक कुमार बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.