ETV Bharat / state

जमुई: बकरीद और कोरोना को लेकर DM ने की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - bakrid

बैठक के दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर, मास्क का उपयोग कर और सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन कर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है.

jamui
jamui
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 5:57 PM IST

जमुई: कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सभी अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही डीएम ने कहा कि जिले के 10 प्रखंड मिलाकर, प्रतिदिन 500 सैंपल लेना जरूरी है. इस बैठक में अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन भी उपस्थित थे.

500 सैंपल की जांच
बैठक के बाद डीएम ने बताया कि राज्य स्तर पर प्रतिदिन लगभग औसत 21,000 टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसे अगले 2 दिनों में बढ़ाकर 29,000 प्रतिदिन किया जाना है. डीएम ने बताया कि जमुई जिले में रोजाना 500 सैंपल की जांच की जानी है. इसके लिए सभी प्रखंडों में रोजाना कम से कम 50 सैंपल लिए जाने हैं और उनकी जांच होनी है .

बकरीद को लेकर भी दिया निर्देश
जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बकरीद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था का संधारण किया जाए. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटित होनी चाहिए. इसको अपने स्तर से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन का आदेश
साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती से कराना सुनिश्चित किया जाए. यदि कोई आवश्यक सेवा का दुकानदार मास्क पहनकर या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है, तो उस दुकान को सील करते हुए उसपर आर्थिक दंड भी लगाया जाए.

जमुई: कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सभी अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही डीएम ने कहा कि जिले के 10 प्रखंड मिलाकर, प्रतिदिन 500 सैंपल लेना जरूरी है. इस बैठक में अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन भी उपस्थित थे.

500 सैंपल की जांच
बैठक के बाद डीएम ने बताया कि राज्य स्तर पर प्रतिदिन लगभग औसत 21,000 टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसे अगले 2 दिनों में बढ़ाकर 29,000 प्रतिदिन किया जाना है. डीएम ने बताया कि जमुई जिले में रोजाना 500 सैंपल की जांच की जानी है. इसके लिए सभी प्रखंडों में रोजाना कम से कम 50 सैंपल लिए जाने हैं और उनकी जांच होनी है .

बकरीद को लेकर भी दिया निर्देश
जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बकरीद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था का संधारण किया जाए. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटित होनी चाहिए. इसको अपने स्तर से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन का आदेश
साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती से कराना सुनिश्चित किया जाए. यदि कोई आवश्यक सेवा का दुकानदार मास्क पहनकर या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है, तो उस दुकान को सील करते हुए उसपर आर्थिक दंड भी लगाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.