जमुई: जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की. इस दौरान डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए जिले में आगामी 15 मई तक लॉकडाउन लागू है, इसीलिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित करें.
लॉकडाउन अनुपालन को जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता करार देते हुए डीएम ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी देय दायित्वों का निर्वहन करें और इस वैश्विक महामारी को मात देने के लिए निष्ठा के साथ आगे रहें.
इसे भी पढें: जमुई DM ने लोगों से अपील के साथ दी चेतावनी, बोले- सभी करें नियमों का पालन
नागरिकों को करें जागरूक- डीएम
डीएम ने मौके पर कोरोना संक्रमितों की ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन और जागरुकता पर जोर देते हुए कहा कि सैनिटाइजेशन और मास्क वितरण का कार्य भी यथोचित तरीके से किया जाना है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सैनिटाइजेशन और मास्क वितरण को अनिवार्य करार देते हुए उन्होंने कहा कि एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष आदि सम्बंधित अधिकारी सख्ती के साथ सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाएं और नागरिकों को इसके इस्तेमाल के लिए जागरूक करें.
बैठक में सभी पदाधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर एसडीएम प्रतिभा रानी, डीएसपी मुख्यालय लालबाबू यादव, सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा, जिला आपदा प्रबंधन शाखा जमुई के प्रभारी पदाधिकारी आर. के. दीपक, डीआईओ राकेश कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. जबकि पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल, पुलिस उप अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार, सभी अंचलों के सीओ आदि अधिकारी निर्धारित बैठक में वर्चुअल तरीके से जुड़कर अपनी-अपनी बातों को रखा और जरूरी सुझाव दिए.