जमुई: प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर जमुई जिला प्रशासन काफी मुस्तैद नजर आ रहा है. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने संक्रमण की रोकथाम और बचाव कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए जरूरी बैठक की. उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए.
जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना जांच का कार्य शुरू किया जाए. प्रॉपर फॉर्मेट में उसकी एंट्री किया जाए. साथ ही रोजाना उसकी रिपोर्ट जिला को उपलब्ध कराई जाए.
सख्त मॉनिटरिंग की जाए- डीएम
डीएम ने होम आइसोलेशन की सशक्त और प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. इसके लिए कंट्रोल रूम से प्रतिदिन होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों का हालचाल जानने और आवश्यक चिकित्सा परामर्श देने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने होम आइसोलेशन के मानक के बारे में लोगों को बताने का निर्देश दिया और हेल्थ किट उपलब्ध कराने की बात कही.
'सुनिश्चित हो ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता'
मौके पर डीएम ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की समीक्षा की. साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में कम से कम 10 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अगर क्षेत्र मे पॉजिटिव केस आता है तो प्रॉपर गाइडलाइन के अनुसार इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया जाए और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए.