ETV Bharat / state

जमुई: मतगणना, छठ और दीपावली को लेकर डीएम और एसपी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 7:01 PM IST

जिले के समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में रविवार को डीएम धर्मेन्द्र कुमार और एसपी पीके मंडल ने सभी सीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी के साथ जिले के कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की.

Jamui
जमुई

जमुई: समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में रविवार को डीएम धर्मेन्द्र कुमार और एसपी पीके मंडल ने सभी सीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी के साथ जिले के कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जिस प्रकार दुर्गा पूजा शांति और सद्भाव के साथ सम्पन्न हो गई. उसी प्रकार दीपावली और छठ को भी सम्पन्न कराने का निर्देश दिया.

साथ ही डीएम ने कहा कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों के पालन के लिए लोगों को प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि जैसा गृह मंत्रालय का निर्देश आएगा उसी के अनुरूप पर्व काे सम्पन्न कराना है. इसके साथ ही उन्होंने सभी बीडीओ और सीओ को छठ घाटों की साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए. आगामी 16 नवम्बर को डीएम और एसपी विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण करेंगे.

jamui
समीक्षा बैठक में भाग लेते पदाधिकारी

मतगणना को लेकर लगाए गए 14 टेबल
वहीं मतगणना को लेकर डीएम ने कहा कि जिसकी जहां ड्यूटी लगाई गई है. वह उस जगह पर ससमय उपस्थित रहेगा. मतगणना में 14 टेबुल हर विधान सभा में लगाए गए हैं. जब तक एक राउण्ड की मतगणना पूरी नहीं होती है तब तक दूसरे राउण्ड का ईवीएम मतगणना कक्ष में नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि मीडिया के लिए डिस्प्ले लगाया गया है. उनके बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने सभी सीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी को जीत के बाद निकलने वाले जूलूस को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी पीके मंडल, एसडीओ प्रतिभा रानी, डीडीसी आरिफ अहसन, डीएसपी मुख्यालय लाल बाबू यादव, एसडीपीओ डा. राकेश कुमार आदि मौजूद थे.

जमुई: समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में रविवार को डीएम धर्मेन्द्र कुमार और एसपी पीके मंडल ने सभी सीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी के साथ जिले के कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जिस प्रकार दुर्गा पूजा शांति और सद्भाव के साथ सम्पन्न हो गई. उसी प्रकार दीपावली और छठ को भी सम्पन्न कराने का निर्देश दिया.

साथ ही डीएम ने कहा कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों के पालन के लिए लोगों को प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि जैसा गृह मंत्रालय का निर्देश आएगा उसी के अनुरूप पर्व काे सम्पन्न कराना है. इसके साथ ही उन्होंने सभी बीडीओ और सीओ को छठ घाटों की साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए. आगामी 16 नवम्बर को डीएम और एसपी विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण करेंगे.

jamui
समीक्षा बैठक में भाग लेते पदाधिकारी

मतगणना को लेकर लगाए गए 14 टेबल
वहीं मतगणना को लेकर डीएम ने कहा कि जिसकी जहां ड्यूटी लगाई गई है. वह उस जगह पर ससमय उपस्थित रहेगा. मतगणना में 14 टेबुल हर विधान सभा में लगाए गए हैं. जब तक एक राउण्ड की मतगणना पूरी नहीं होती है तब तक दूसरे राउण्ड का ईवीएम मतगणना कक्ष में नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि मीडिया के लिए डिस्प्ले लगाया गया है. उनके बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने सभी सीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी को जीत के बाद निकलने वाले जूलूस को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी पीके मंडल, एसडीओ प्रतिभा रानी, डीडीसी आरिफ अहसन, डीएसपी मुख्यालय लाल बाबू यादव, एसडीपीओ डा. राकेश कुमार आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.