जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी काफी तेज हो गई है. चुनाव को लेकर राजनीतिक दल जहां तैयारियों में जुटी है. वहीं, जिला प्रशासन ने भी चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को डीएम धर्मेश कुमार ने जिले के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने अतिरिक्त बूथों के चयन की रिपोर्ट मांगी. जिसके बारे में राजनीतिक दल के साथ बैठक कर उन्हें सूचित कर दिया गया. इस बैठक के बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनु ने वेयरहाउस पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया. ईवीएम मशीन के फर्स्ट लेवल चेकिंग की समीक्षा कर स्थिति के बारे में जानकारी ली.
ईवीएम की हो रही है जांच
बता दें कि जमुई जिले के लिए ईवीएम हजारीबाग से आएगा और उसका फर्स्ट लेवल जांच की जाएगी. बताया जा रहा है कि 2 जुलाई को ईवीएम मशीन की पहली खेप जमाई पहुंची थी. जिसका फर्स्ट लेवल जांच निर्वाचन आयोग के छह इंजीनियर कर रहे हैं. मंगलवार को निरीक्षण के दौरान डीएम ने वेयरहाउस में काम कर रहे तमाम पदाधिकारियों को जल्द से जल्द काम निपटाने का आदेश दिया. ताकि समय पर होने वाले विधानसभा चुनाव में ईवीएम का उपयोग किया जा सके.