जमुई: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर बिहार सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान जिले में कोरोना गाइडलाइन को लेकर समय-समय पर कई निर्देश जारी किए जाते हैं. जिसका जिला प्रशासन की ओर से अनुपालन भी कराया जाता रहा है.
ये भी पढ़ें- बांका: घर-घर जाकर CDPO दे रही हैं पोषण के टिप्स, टीकाकरण के प्रति लोगों को किया जागरूक
डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि घोषित लॉकडाउन की अवधि में स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में दुकानों और बाजारों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान कई व्यापारिक संस्थानों, प्रतिष्ठानों और दुकानों को सील किया गया है.
आम जनों के लिए बंंद रहेंगे धार्मिक स्थल
डीएम ने बताया कि बिहार में कोविड-19 के संक्रमण के मामले को देखते हुए गृह विभाग बिहार सरकार के आदेश के आलोक में सभी धार्मिक स्थल आम जनों के लिए बंद रखेंगे. इस लॉकडाउन की अवधि में जिलादेश के उल्लंघन करने के मामले में जिन व्यापारिक संस्थानों, प्रतिष्ठानों और दुकानों को स्थानीय प्रशासन या जिला प्रशासन के द्वारा सील किया गया है. उनकी स्थिति लॉकडाउन की अवधि तक यथावत रहेगी.