जमुई: सुरक्षा की दृष्टि से अमूमन दो ताला लगाते आपने देखा सुना होगा लेकिन जमुई कांग्रेस कार्यालय में एक ही कुंडी में डबल ताला आपसी कलह के कारण लगाया गया है. दरअसल जमुई जिला कांग्रेस अध्यक्ष बदले जाने के बाद से पार्टी में कलह आम हो गई है. जिला प्रखंड और पंचायत स्तर के नेता और कार्यकर्ता इससे जूझ रहे हैं.
पढ़ें- पूर्व की कई गलतियों की वजह से बिहार में कमजोर हुई कांग्रेस, अब बदलेगी परिस्थिति: भक्त चरण दास
जिला कांग्रेस में अंतर्कलह!: हालांकि जमुई कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पार्टी में सबकुछ ठीकठाक चल रहा है कोई विवाद नहीं है. यह परिवारिक बात है. परिवार के अंदर थोड़ा बहुत कुछ होता है. उसको सहेजना समेटना हमलोगों के परिवार की जबावदेही है.
"कौन ताला लगाकर भाग गया हमें नहीं पता. पता करेंगे तो आपको बताऐंगे. पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह से भी हमारी बात हुई. घंटों मुलाकात हुई है. जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर के कांग्रेसी से भी मुलाकात हो रही है. कोई विरोध का स्वर सुनाई नहीं दे रहा."- राजेन्द्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष
ताले के कारण बरामदे में हुई बैठक: दरअसल, जमुई जिला कांग्रेस कार्यालय में नए जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार करने के लिए एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक का मुद्दा था 'मोदी सरकार के 9 साल.. पूरा देश महंगाई बेरोजगारी एवं घोटालों से बेहाल'. बैठक में कुछ नए कांग्रेसी चेहरे पहुंचे थे.
'हमें नहीं पता किसने लगाया ताला': बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे कार्यकर्ता कार्यालय के अंदर ही नहीं जा सके. क्योंकि यहां डबल ताला लगा हुआ था. उसके बाद बरामदे में ही सभी ने बैठक की. जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह बोले हमे नहीं पता ताला किसने लगा दिया.