जमुई: जल जीवन हरियाली पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर जल बचाने को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें- STET अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की बढ़ सकती है वैलिडिटी, शिक्षा विभाग कर रहा विचार: नवल किशोर
जल जीवन हरियाली पर परिचर्चा
इस परिचर्चा में लोगों ने अपनी राय रखी और कहा कि वैकल्पिक फसल की खेती, ड्रिप सिंचाई, जैविक खेती अपनाकर जल का संरक्षण किया जा सकता है. सीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अब प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली दिवस मनेगा.
प्रथम मंगलवार को होगा आयोजन
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित जल-जीवन-हरियाली अभियान में जन भागीदारी से संबंधित परिचर्चा में मुख्यमंत्री ने बिहार के तमाम अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व आम लोगों से अपील करते हुए दिवस विशेष को व्यापक रूप में मनाने पर जोर दिया.