जमुई: दिग्विजय सिंह फाउंडेशन की ओर से विधायक श्रेयसी सिंह के माध्यम से सदर अस्पताल जमुई को कोविड मरीजों के इलाज के लिए 5 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया है. इस मौके पर श्रेयसी सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिले के अस्पतालों में सुविधाओं के अभाव में किसी की मौत नहीं हो. मैं निरंतर इसके लिए कार्यरत हूं.
फाउंडेशन ने कहा कि श्रेयसी सिंह ने अस्पताल में एक-एक काेविड मरीज का हालचाल पूछा और सांत्वना दिया. वे हमेशा अस्पताल में बेड बढ़ाने व उपकरण उपलब्ध कराने पर जोर देती रही हैं. इसी क्रम में उन्होंने शुक्रवार को आक्सीजन सिलेंडर बढ़ाने का निर्णय लिया और सदर अस्पताल को 5 जम्बो सिलेंडर डोनेट किया.
फाउंडेशन ने एक प्रेस रिलिज जारी करते हुए कहा है कि श्रेयसी सिंह पिछले एक महीने से भी अधिक समय से कोरोना महामारी को लेकर लगातार स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों के सम्पर्क में हैं. इसी क्रम में वह सदर अस्पताल जाकर कोविड मरीजों का हाल चाल जाना और देखा कि मरीजों को ऑक्सीजन की भारी जरूरत है. इसलिए उन्होंने दिग्विजय सिंह फाउडेशन से अनुरोध किया कि सदर अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है.