जमुई: जिले में मरीजों को अब एक्स-रे कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. लंबे इंतजार के बाद लाखों रुपये की लागत से सदर अस्पताल परिसर में एक्स-रे मशीन लगाई गई है. सोमवार को डीएम ने सदर अस्पताल परिसर में निशुल्क डिजिटल एक्स-रे मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया है.
बताया जाता है कि पूर्व में सदर अस्पताल के एक्स-रे कक्ष में 1991 के पुराने एक्सरे मशीन से मरीजों का एक्सरे किया जाता था. डीएम ने सिविल सर्जन को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यह सुविधा लोगों को निशुल्क मिले यदि पैसा ले जाने की जानकारी प्राप्त होती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच सुचारू रूप से चल रहे स्कूल, कैचअप कोर्स से होगी नुकसान की भरपाई
'काफी लंबे समय से इस डिजिटल एक्सरे मशीन को लेकर जिला प्रशासन लगी हुई थी. आज इसका उद्घाटन किया गया. जिससे अस्पताल में इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों को निशुल्क में यह सुविधा मिलेगी': धर्मेन्द्र कुमार, डीएम