जमुईः बिहार में कोरोना संक्रमण का फैलाव लगातार जारी है. इसके रोकथाम के लिए जिले में भी लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी मनु महाराज शनिवार को जमुई पहुंचे. जहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पेंडिंग पड़े केस का रिव्यु किया.
वहीं, मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीपीओ कार्यालय में ही जमुई डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनु सहित तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की. डीआईजी ने सभी पुलिस अधिकारियों को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया.
डीएसपी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक
डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि रूटीन वर्क के तहत वह अनुमंडल पुलिस अधिकारी कार्यालय निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. साथ ही साथ तमाम पेंडिंग केस का रिव्यू किया. उन्होंने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डीएसपी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक भी की. ताकि शांतिपूर्ण तरीके से बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न कराया जा सके. इस मौके पर डीएम धर्मेंद्र कुमार, एसपी इनामुल हक मेंगनु, एसडीपीओ रामपुकार सिंह, सदर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, इंस्पेक्टर जयशंकर मिश्रा सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.