जमुई: बिहार के जमुई जिले में 3 नवंबर को हुए बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के वोटिंग (Voting) के दौरान दो गुटों में हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने माधोपुर पैक्स अध्यक्ष (Madhopur PACS President) और उनके चालक दिनेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है. चंद्रमंडीह पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. माधोपुर पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र यादव एवं टोपन यादव के साथ बीते पंचायत चुनाव के दौरान दोनों में मारपीट हो गई थी. इस दौरान लोगों की भीड़ देख मौके से राजेंद्र यादव एवं उनके सहयोगी बाइक को छोड़कर वहां से भाग निकले थे.
ये भी पढ़ें- जमुई के रहने वाले ट्रक ड्राइवर की गुजरात में हत्या, अपराधियों ने अपहरण कर घटना को दिया था अंजाम
दरअसल, चकाई प्रखंड अंतर्गत जागाडीह गांव में माधोपुर पैक्स अध्यक्ष के बाइक से एक देसी कट्टा को चन्द्रमंडी पुलिस ने बरामद किया है. इस संबंध में चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि 3 नवंबर को मतदान के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई थी जिसके बाद पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र यादव बाइक को छोड़कर मौके से भाग निकले थे.
ये भी पढ़ें- जमुई जेल के 2 कैदी पटना रेफर, इलाज के दौरान एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
जागाडीह गांव पहुंचकर पुलिस ने बाइक को जब्त कर बाइक की जांच पड़ताल कर देसी कट्टा बाइक की डिक्की से बरामद किया है. देसी कट्टा व बाइक को जप्त कर चंद्रमंडीह थाना लाया गया एवं जागाडीह का निवासी टोपन यादव के आवेदन के आधार पर राजेंद्र यादव पिता भीमलाल यादव ग्राम जागाडीह और गाड़ी चालक दिनेश यादव पिता बालेश्वर यादव साकिन बोने के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामला की जांच पड़ताल की जा रही है.
गौरतलब है कि माधोपुर पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र यादव एवं टोपन यादव के साथ बीते पंचायत चुनाव को लेकर हो रहे मतदान के दौरान दोनों में मारपीट हो गई थी जिसमें टोपन यादव के पिता जालु यादव घायल गए थे. वहीं इस दौरान लोगों की संख्या देख मौके से राजेंद्र यादव एवं उनके सहयोगी बाइक को छोड़कर वहां से भाग निकले. जिसके बाद टोपन यादव एवं अन्य लोगों ने उसके बाइक को पकड़ कर रख लिया एवं गुरुवार की सुबह टोपन यादव द्वारा बाइक रखने की सूचना चन्द्रमंडीह पुलिस को दी. जिसके बाद चन्द्रमंडीह पुलिस ने बाइक को जप्त करते हुए डिक्की से देसी कट्टा को बरामद किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- 16 वर्षों से सिर्फ ठगी गयी है बिहार की जनता- चिराग
ये भी पढ़ें- जमुई दिगरा गांव के पहाड़ी क्षेत्र में युवक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस