जमुई: बिहार के जमुई में दुष्कर्म के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया (Rape accused arrested in Jamui) है. आरोपी युवक 10 साल से फरार था. उसने अपनी भाभी के साथ गंदा काम किया था. उसकी भाभी ने वर्ष 2013 में देवर के खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज कराया था. दिल्ली की पुलिस उसकी तालाश में मंगलवार को जमुई पहुंची. आरोपी को इसकी भनक भी नहीं लगी. टाउन थाने की मदद से दिल्ली पुलिस ने उसे जमुई के रजिस्ट्री कचहरी चौक के पास गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: Jamui SBI लूटकांड में दो गिरफ्तार, बोला- 'कम पैसा मिलने से निराश होकर दुमका सेंट्रल बैंक लूटने की थी योजना'
पुलिस लेकर गई दिल्ली: आरोपी देवर को पुलिस गिरफ्तार कर दिल्ली अपने साथ लेकर चली गई. बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी की भाभी ने दिल्ली में 2013 में अपने देवर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. जिसको लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसको लेकर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की दोपहर बाद उक्त आरोपी को जमुई जिले के टाउन थाना अंतर्गत रजिस्ट्री कचहरी के समीप से गिरफ्तार कर लिया. जिसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
रजिस्ट्री कचहरी के पास पकड़ाया: बताया जाता है कि उक्त आरोपी सालों से फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने जमुई पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं जानकारी देते हुए टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस जमुई पहुंची थी. वहीं टाउन थाने कि पुलिस की मदद से उक्त आरोपी को टाउन थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कचहरी के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे मेडिकल जांच के बाद दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई है.
"10 साल से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को दिल्ली पुलिस ने जमुई से गिरफ्तार किया है.आरोपी को टाउन थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कचहरी के समीप से गिरफ्तार किया. मेडिकल जांच के बाद दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई है." -राजीव कुमार तिवारी, टाउन थानाध्यक्ष