ETV Bharat / state

जमुई के चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल- DM - jamui news

सड़क सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जा रहा है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 18 जनवरी से 17 फरवरी एक माह तक जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर आम लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा.

jamui
जमुई के चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 9:17 AM IST

जमुई: सड़क दुर्घटना से लोगों को सचेत करने के लिए आमजनों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है. इसी को लेकर डीएम अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम के द्वारा जमुई जिला में पूरे माह तक आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें..दरभंगा: पेंटिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा का संदेश

ये भी पढ़ें..गोपालगंज: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, सांसद और डीएम ने दिए कई निर्देश

चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा और ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाएगा
बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही पूरे जमुई जिला के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा और ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाए. इस कार्य को पूरा करने के लिए डीटीओ जमुई काे डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने डीटीओं को ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वहां पर साइनेज, रिफ्लेक्टर आदि लगाने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि जन सामान्य ट्रैफिक नियमों का आसानी से जानकारी प्राप्त कर सके इसके लिए ट्रैफिक पार्क बनाया जाएगा.

मौके पर कई लोग मौजूद
बैठक में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा वालंटियर, मोबाइल ऐम्बुलेंस की कार्य योजना बनाने के लिए डीटीओ को सैद्धांतिक सहमति सर्वसम्मति से प्रदान की गई है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एक ब्लू प्रिंट बनाने का निर्देश डीएम के द्वार डीटीओ को दिया गया. मौके पर एसपी पीके मंडल, डीटीओ कुमार अनुल, सिविल सर्जन डा. विजयेन्द्र सत्यर्थी, डीएसपी मुख्यालय लाल बावू यादव, डीपीआरओ राधवेन्द्र कुमार दीपक समेत कई जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

जमुई: सड़क दुर्घटना से लोगों को सचेत करने के लिए आमजनों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है. इसी को लेकर डीएम अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम के द्वारा जमुई जिला में पूरे माह तक आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें..दरभंगा: पेंटिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा का संदेश

ये भी पढ़ें..गोपालगंज: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, सांसद और डीएम ने दिए कई निर्देश

चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा और ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाएगा
बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही पूरे जमुई जिला के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा और ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाए. इस कार्य को पूरा करने के लिए डीटीओ जमुई काे डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने डीटीओं को ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वहां पर साइनेज, रिफ्लेक्टर आदि लगाने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि जन सामान्य ट्रैफिक नियमों का आसानी से जानकारी प्राप्त कर सके इसके लिए ट्रैफिक पार्क बनाया जाएगा.

मौके पर कई लोग मौजूद
बैठक में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा वालंटियर, मोबाइल ऐम्बुलेंस की कार्य योजना बनाने के लिए डीटीओ को सैद्धांतिक सहमति सर्वसम्मति से प्रदान की गई है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एक ब्लू प्रिंट बनाने का निर्देश डीएम के द्वार डीटीओ को दिया गया. मौके पर एसपी पीके मंडल, डीटीओ कुमार अनुल, सिविल सर्जन डा. विजयेन्द्र सत्यर्थी, डीएसपी मुख्यालय लाल बावू यादव, डीपीआरओ राधवेन्द्र कुमार दीपक समेत कई जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.