जमुई: तेज आंधी के कारण शादी के लिए बनाया जा रहा पंडाल गिर गया. जिसमें एक बच्ची की दबकर मौत हो गई. दरअसल चकाई थाना क्षेत्र के पाटजोरी गांव में बुधवार की दोपहर बाद आए तेज आंधी के कारण शादी के लिए बनाया जा रहा पंडाल गिर गया. जिसमें दबकर एक बच्ची की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- बिहार में आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात से 13 लोगों की मौत
6 साल की मासूम की मौत
बच्ची की मौत से शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई. जानकारी के अनुसार पाटजोरी गांव में शादी को लेकर पंडाल बनाया जा रहा था. तभी स्थानीय निवासी नंदलाल पासवान की 6 वर्षीय बेटी बुधवार की दोपहर अपने घर के समीप बन रहे शादी के पंडाल को देखने गई थी. इसी क्रम में तेज आंधी और बारिश आ जाने के कारण पंडाल गिर गया और बच्ची दब गई.
ये भी पढ़ें- बांकाः पिकअप वैन से टकरायी बाइक, हादसे में बाइक सवार की मौत
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
पंडाल के नीचे दबी बच्ची को बचाने वाला कोई नहीं था. मौके पर मदद के लिए कोई नहीं रहने के कारण काफी देर तक वह पंडाल में ही दबी रह गई. जिससे उसका दम घुट गया और उसकी मौत हो गई. काफी देर बाद जब वो घर नहीं आई तो, घरवाले उसे खोजने के लिए गए तो, देखा कि पंडाल के नीचे दबी हुई है और उसकी मौत हो गई है. इस घटना के बाद परीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.