जमुईः बिहार के जमुई में दर्दनाक हादसा में एक मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत घुठियारी के करूवापत्थर टोला की है. जहां बिजली की शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई. इस दौरान घर में सो रही एक ढाई वर्षीय बच्ची झुलस गई. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बच्ची की पहचान करूवा पत्थर गांव निवासी छोटेलाल राणा की ढाई वार्षीया किंजल कुमारी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंः जमुई में दीपावली की पुताई के दौरान हादसा, करंट लगने से मजदूर की मौत
गुरुवार की सुबह की घटनाः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह किंजल कुमारी घर में सोई हुई थी. उसकी मां बगल के कमरे में चली गई थी. इसी दौरान कमरे में बिजली के बल्ब में शॉर्ट सर्किट हो गया. जिससे देखते ही देखते घर में आग लग गई. आग घर के अंदर पूरी फैल गई. इसी दौरान घर में सोई ढाई वर्षीय किंजल कुमारी आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक किंजल कुमारी बुरी तरह से जल चुकी थी. बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिजनों का रो रोकर हाल खराब है.
मुआवजा देने की मांग ः इस तरह के दर्दनाक हादसे से हर कोई शोक में डूबा है. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया है. आनन फानन में बच्ची को निकाला गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. घटना की सूचना मिलते ही दुलमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मथुरा यादव ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही पूर्व मुखिया ने चकाई अंचलाधिकारी से उचित मुआवजा देने की मांग की.