जमुईः जिले के सोनो थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत (Balthar Panchayat) के प्रेमबथान के पास धान के खेत से एक युवक का शव बरामद (Dead body of youth recovered) किया गया है. युवक का शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- 'दुर्गा पूजा पर घर आने वाले थे, टिकट हो गया था कन्फर्म.. आतंकियों ने पापा को मार डाला'
मृतक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के भीठरा निवासी मदन यादव के 19 वर्षीय पुत्र पवन यादव के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि युवक के चेहरे पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे. उसके शरीर के कपड़े भी फटे थे. ग्रामीणों की सूचना के बाद एसआई एसएन पाठक पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मिले खून के धब्बे को देखने के बाद आशंका जताई जा रही है कि गुरुवार की रात में घटना को अंजाम दिया गया है. इधर, मृतक पवन की मां संतोषी देवी ने बताया कि गांव के ही दो लोगों के साथ वह दोपहर को घर से निकला था, लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद शुक्रवार को उसका शव प्रेमबथान के पास खेत से बरामद की गई.
इसे भी पढ़ें- आतंकी हमले में मारे गए वीरेंद्र के परिवार से कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने की मुलाकात, मदद का दिया भरोसा
मृतक के परिजनों ने गांव के ही दोनों युवकों पर हत्या की आशंका जताई है. घटना के बाद दोनों युवक फरार हैं. इधर घटना के बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रखकर भीठरा पेट्रोल पंप के पास एनएच-333 को जाम कर हंगामा करने लगे. आक्रोशित परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे. काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करवाया गया.