ETV Bharat / state

जमुई: फंदे से लटका मिला सुपरवाइजर का शव, जांच में जुटी पुलिस

जमुई में पुलिस ने निर्माण कंपनी के कैंप से सुपरवाइजर का शव बरामद किया है. कमरे में रंजन कुमार का शव छत में लगे लोहे के पाइप में फंदे से लटका हुआ था.

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 3:35 PM IST

jamui
सुपरवाइजर का शव

जमुई: सिकन्दरा पुलिस ने लछुआड़ कुण्डघाट के रास्ते एक नंबर फॉल से सटे निर्माण कंपनी के कैंप से सुपरवाइजर का शव बरामद किया है. कुण्डघाट जलाशय योजना में कार्यरत सुपरवाइजर का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया. मृतक सुपरवाइजर का नाम रंजन कुमार सिंह उर्फ शास्वत कुमार है.

कंपनी का सुपरवाइजर था मृतक
मृतक औरंगाबाद जिले के मुफ्फसिल थानांतर्गत कुंडा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पिछले दो वर्ष से वह कुण्डघाट जलाशय निर्माण में बतौर सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत था. घटनाक्रम के बारे में बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की तरह वह कमरे में सो रहा था. वहीं सुबह 9 बजे तक नहीं उठने पर कैंप में मौजूद अन्य कर्मियों ने उसे उठाने का प्रयास किया.

थाना को दी गई सूचना
कर्मियों ने दरवाजे को पीटा. उसके बाद कमरे से कोई जबाब नहीं मिलने पर मृतक के मोबाइल पर कॉल भी लगाया गया. फोन नहीं उठाने पर कर्मियों को आशंका हुई. जिसके बाद कैंप में मौजूद कर्मियों ने इसकी सूचना कंपनी के मैनेजर और अन्य को दी. तत्पश्चात कंपनी ने स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी.

पुलिस ने तोड़ा दरवाजा
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार, अवर निरीक्षक अफजाल-उल-हक, सहायक अवर निरीक्षक राजकिशोर पासवान ने कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजे को तोड़ा. कमरे में रंजन कुमार छत में लगे लोहे के पाइप में गमछे के फंदे से लटका हुआ था. पुलिस ने कमरे की छानबीन की. कमरे की खिड़की भी अंदर से लॉक पायी गयी और मृतक के मोबाइल का टॉर्च जला हुआ था.

जांच में जुटी पुलिस
कर्मियों ने बताया गया कि मृतक सुपरवाइजर रात में बिना खाना खाये हुए ही सोने चला गया था. खाना खा लेने की बात पूछने पर सुपरवाइजर ने नहीं खाने की बात कही थी. कर्मियों के अनुसार विगत 5 अक्टूबर को वह अपने घर से आया था. तबसे वह डिप्रेशन में रह रहा था. किसी से भी कोई बात शेयर नहीं किया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमुई: सिकन्दरा पुलिस ने लछुआड़ कुण्डघाट के रास्ते एक नंबर फॉल से सटे निर्माण कंपनी के कैंप से सुपरवाइजर का शव बरामद किया है. कुण्डघाट जलाशय योजना में कार्यरत सुपरवाइजर का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया. मृतक सुपरवाइजर का नाम रंजन कुमार सिंह उर्फ शास्वत कुमार है.

कंपनी का सुपरवाइजर था मृतक
मृतक औरंगाबाद जिले के मुफ्फसिल थानांतर्गत कुंडा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पिछले दो वर्ष से वह कुण्डघाट जलाशय निर्माण में बतौर सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत था. घटनाक्रम के बारे में बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की तरह वह कमरे में सो रहा था. वहीं सुबह 9 बजे तक नहीं उठने पर कैंप में मौजूद अन्य कर्मियों ने उसे उठाने का प्रयास किया.

थाना को दी गई सूचना
कर्मियों ने दरवाजे को पीटा. उसके बाद कमरे से कोई जबाब नहीं मिलने पर मृतक के मोबाइल पर कॉल भी लगाया गया. फोन नहीं उठाने पर कर्मियों को आशंका हुई. जिसके बाद कैंप में मौजूद कर्मियों ने इसकी सूचना कंपनी के मैनेजर और अन्य को दी. तत्पश्चात कंपनी ने स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी.

पुलिस ने तोड़ा दरवाजा
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार, अवर निरीक्षक अफजाल-उल-हक, सहायक अवर निरीक्षक राजकिशोर पासवान ने कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजे को तोड़ा. कमरे में रंजन कुमार छत में लगे लोहे के पाइप में गमछे के फंदे से लटका हुआ था. पुलिस ने कमरे की छानबीन की. कमरे की खिड़की भी अंदर से लॉक पायी गयी और मृतक के मोबाइल का टॉर्च जला हुआ था.

जांच में जुटी पुलिस
कर्मियों ने बताया गया कि मृतक सुपरवाइजर रात में बिना खाना खाये हुए ही सोने चला गया था. खाना खा लेने की बात पूछने पर सुपरवाइजर ने नहीं खाने की बात कही थी. कर्मियों के अनुसार विगत 5 अक्टूबर को वह अपने घर से आया था. तबसे वह डिप्रेशन में रह रहा था. किसी से भी कोई बात शेयर नहीं किया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.