जमुई: जिले के सोनो थानाअंतर्गत अमझरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो दिनों से लापता महिला का शव बरामद किया गया. दो दिनों से घरवाले महिला की तलाश में जुटे थे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था. आखिरकार 23 वर्षीय विवाहिता का शव गुरुवार की सुबह गांव के ही कुएं से बरामद किया गया.
पढ़ें- दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए NH पर आगजनी, बगहा पुलिस ने किया लाठीचार्ज
कुएं से विवाहिता का शव बरामद: महिला की पहचान अमझरी गांव निवासी दिलीप मंडल की 23 वर्षीय पत्नि लवली देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व विवाहित लवली देवी ससुराल से लापता हो गए थी. जैसे ही लवली के पिता को पता चला कि बेटी लापता है, वो तुरंत उसके ससुराल पहुंच गए. पिता सुनील मंडल कुछ लोगों के साथ लवली का पता लगाने के लिए अमझरी गांव उसके ससुराल पहुंचे. वहीं पिता ने थाने में ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पिता को शक था कि उसकी बेटी की हत्या कर लाश को गायब कर दिया गया है. पिता ने बताया कि उनकी बेटी के साथ हमेशा मारपीत की जाती थी. सुनील मंडल ने इस बाबत सोनो थाने में पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी.
दो दिन से लापता थी महिला: हालांकि मंगलवार को अमझरी निवासी सीताराम मंडल ने भी अपनी बहू दिलीप मंडल उर्फ टुनटुन मंडल की पत्नी लवली देवी के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने के साथ उसके ससुर सीताराम मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की. लेकीन पुलिस न तो विवाहिता को बरामद कर पाई है और ना ही कोई सुराग हाथ लगा. वहीं गुरुवार की सुबह गांव के बाहर एक कुएं से विवाहिता का शव मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है.