जमुई: बिहार की जमुई में एक किशोरी का शव मिला (Girl dead body found in Jamui)है. घटना खैरा थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव की है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. शव को रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. खैरा थाने की पुलिस ने मृतक युवती के पिता, दादा व चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें : Jamui News : जमुई में दो पक्षों के बीच भिड़ंत, जमकर चले लाठी डंडे, किसी का सिर फूटा.. किसी का हाथ टूटा
शादी की नियत से भाग गई थी युवती : बताया जाता है कि 21 वर्षीय युवती पड़ोस के ही एक लड़के से प्यार करती थी. जिसको लेकर दोनो 24 फरवरी को शादी करने की नियत से भाग गई थी. वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही प्रेमी जोड़े को बरामद कर लिया. पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सुलझेगी गुत्थी: पुलिस ने युवती को परिजनों के हवाले करने के कुछ घंटे बाद ही युवती का कमरे में शव मिला. पुलिस को आशंका है कि कहीं उसके परिजनों ने ही कहीं गला दबाकर हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश तो नहीं की है. इसी के शक में खैरा थाने की पुलिस ने मृतक के पिता, दादा, और चाचा को हिरासत में लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है.
"शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शक के आधार पर पिता, दादा सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है." - सिद्धेश्वर पासवान, थानाध्यक्ष