जमुई: जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केनूहट केवाली गांव से 24 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. गांव के पास स्थित मकई के खेत से शव पाया गया. मृतक की पहचान सीताराम तांती के बेटे मंटू तांती के रुप में हुई है.शव देखने से मालूम हो रहा है कि धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है. शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई
धारदार हथियार से वार कर हत्या
मृतक के भाई ने बताया कि युवक मंटू तांती इंटर पास था, और पढ़ाई छोड़कर राज मिस्त्री का काम करता था. रोजना की तरह ही वह खाना खाकर अपने दोस्त राहुल के घर सोने गया था. सुबह ग्रामीणों ने खेत में पड़े शव को देखा. ग्रामीणों ने बताया कि सिर में टांगी या भुजाली जैसे धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है. गले में गमछे का फंदा भी डाला था.
छानबीन में जुटी पुलिस
इसके बाद आनन फानन में खबर फैल गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस फिलहालल मामले की छानबीन में जुटी है.