जमुई: जिले के गिद्धौर रेलवे स्टेशन के पास एक 25 वर्षीय महिला और उसके 4 वर्षीय बच्चे का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, ट्रैकमैन ने इसकी सूचना जीआरपी को को दी.
मृतक महिला की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत अंतर्गत संसारपुर गांव निवासी महेंद्र यादव की विवाहिता बेटी पिंकी देवी के रूप में हुई है. मृतक के पिता महेंद्र यादव ने बताया कि बेटी पिंकी की शादी गिद्धौर के गंगरा पंचायत के प्रीतमटांड़ निवासी माधो यादव के बेटे पंकज यादव के साथ हुई थी, जिनके दो बच्चे भी हुए. शादी के बाद से ही मेरी बेटी को ससुराल वाले मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. ससुराल वाले ने बेटी और नाती की हत्या कर उसकी लाश को गिद्धौर स्टेशन के रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही झाझा जीआरपी वहां पहंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. जीआरपी के सहायक अवर निरीक्षक सुदामा राम ने बताया कि परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.