ETV Bharat / state

जमुई: अपहृत बच्चे की हत्या कर बांझन नदी में फेंका शव, पुलिस FIR भी नहीं कर रही दर्ज - मामले से जिलाधिकारी भी सकते में आ गए

जमुई के त्रिपुरारी घाट के पास बने पोस्टमॉर्टम हाउस में बच्चे का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा था. उसी समय छठ पर्व की तैयारी को लेकर छठ घाट का निरीक्षण करने जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार पहुंचे. जिनसे परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई.

बच्चे की हत्या कर बांझन नदी में फेंका शव
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 10:50 PM IST

जमुई: लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जिनहरा गांव स्थित बांझन नदी में 6 वर्षीय बच्चे नीतीश कुमार का शव मिला. बताया जा रहा है कि 26 अक्टूबर को बच्चे का अपहरण हो गया था. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि कई बार थाने का चक्कर लगाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं किया गया.

अपहृत बच्चे की हत्या कर बांझन नदी में फेंका शव

प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार
गौरतलब है कि जमुई के त्रिपुरारी घाट के पास बने पोस्टमॉर्टम हाउस में बच्चे का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा था. उसी समय छठ पर्व की तैयारी को लेकर छठ घाट का निरीक्षण करने जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, एसपी इनामूलहक, एसडीओ और एसडीपीओ पुलिस दल के साथ पहुंचे. तभी वहां पहले से मौजूद मृत बच्चे के रोते-बिलखते परिजनों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मामले में न्याय की गुहार लगाई.

जमुई
मृत बच्चे का परिजन

'अपहरण कर हत्या की घटना को दिया अंजाम'
अचानक से संज्ञान में आए मामले से जिलाधिकारी भी सकते में आ गए. वहीं, मौके पर ही मौजूद जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने एसडीपीओ रामपुकार सिंह से मामले की जानकारी ली और जल्द ही सख्त कार्रवाई का आश्वासन मृतक के परिजनों को देकर थाना जाने का आदेश दिया. वहीं, मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना के चार दिन पहले ही उसके परिवारवालों ने गुलाब यादव, शिव यादव, साजन कुमार और सुभी यादव ने जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट की थी. साथ ही परिजनों ने कहा कि इन्हीं लोगों ने बच्चे का अपहरण कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है.

जमुई: लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जिनहरा गांव स्थित बांझन नदी में 6 वर्षीय बच्चे नीतीश कुमार का शव मिला. बताया जा रहा है कि 26 अक्टूबर को बच्चे का अपहरण हो गया था. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि कई बार थाने का चक्कर लगाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं किया गया.

अपहृत बच्चे की हत्या कर बांझन नदी में फेंका शव

प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार
गौरतलब है कि जमुई के त्रिपुरारी घाट के पास बने पोस्टमॉर्टम हाउस में बच्चे का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा था. उसी समय छठ पर्व की तैयारी को लेकर छठ घाट का निरीक्षण करने जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, एसपी इनामूलहक, एसडीओ और एसडीपीओ पुलिस दल के साथ पहुंचे. तभी वहां पहले से मौजूद मृत बच्चे के रोते-बिलखते परिजनों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मामले में न्याय की गुहार लगाई.

जमुई
मृत बच्चे का परिजन

'अपहरण कर हत्या की घटना को दिया अंजाम'
अचानक से संज्ञान में आए मामले से जिलाधिकारी भी सकते में आ गए. वहीं, मौके पर ही मौजूद जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने एसडीपीओ रामपुकार सिंह से मामले की जानकारी ली और जल्द ही सख्त कार्रवाई का आश्वासन मृतक के परिजनों को देकर थाना जाने का आदेश दिया. वहीं, मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना के चार दिन पहले ही उसके परिवारवालों ने गुलाब यादव, शिव यादव, साजन कुमार और सुभी यादव ने जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट की थी. साथ ही परिजनों ने कहा कि इन्हीं लोगों ने बच्चे का अपहरण कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है.

Intro:जमुई " क्या यही है नीतीश कुमार का सुशासन 6 वर्षीय बच्चा नीतीश कुमार को न्याय दिलाने के लिए जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के पैर में गिरकर गिड़गिड़ा रहा परिजन " 26 अक्टूबर को लक्षमीपूर थाना क्षेत्र के जिनहरा गांव के 6 वर्षीय बालक नीतीश कुमार का अपहरण हो गया था 27 तारीख से परिजन थाने का चक्कर लगाते रहे न तो FIR किया न ही आवेदन लिया थानेदार ने कल 29 अक्टूबर के शाम बच्चा नीतीश कुमार का शव मिला बांझन नदीं के किनारे आज बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया "


Body:जमुई " क्या यही है नीतीश कुमार का सुशासन 6 वर्षीय बच्चा नीतीश कुमार को न्याय दिलाने के लिए जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के पैर में गिरकर गिड़गिड़ा रहा परिजन " 26 अक्टूबर को लक्षमीपूर थाना क्षेत्र के जिनहरा गांव के 6 वर्षीय बालक नीतीश कुमार का अपहरण हो गया था 27 तारीख से परिजन थाने का चक्कर लगाते रहे न तो FIR किया न ही आवेदन लिया थानेदार ने कल 29 अक्टूबर के शाम बच्चा नीतीश कुमार का शव मिला बांझन नदीं के किनारे आज बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया " ( एक्सक्लुसिव खबर )

जमुई लक्षमीपूर थाना क्षेत्र के जिनहरा गांव में बांझन नदीं में 6 वर्षीय बालक नीतीश कुमार का शव मिला परिजन मृतक के चाचा पिंटू यादव का कहना है की गला दबाबर बच्चे की निर्मम हत्या की गई है चीभ बाहर निकला हुआ था मुखं के पास खून के धब्बे थे और गले पर भी निशान था शव को बरामद कर जमुई पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था

जमुई के त्रिपुरारी धाट के बगल में बने पोस्टमार्टम हाउस में बच्चे का पोस्टमार्टम किया जा रहा था परिजन धाट के पास मौजूद थे तभी छठ पर्व की तैयारी को लेकर छठ धाट का निरीक्षण करने जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार , जमुई एसपी इनामूलहक मेंगनू , एसडीओ , एसडीपीओ सहित पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के पदाधिकारी दल बल के पास पहुंचे और धाट का निरीक्षण कर रहे थे

तभी मृतक बालक का चाचा पिंटू कुमार और दादा दौड़ते हुए पहुंचे और जिलाधिकारी के चरणों में गिरकर गिड़गिड़ाने लगे सभी अशमंजस में पड़ गए मामला क्या है सुरक्षाकर्मियों ने परिजन को उठाया और जिलाधिकारी ने पूछा मामला क्या है तब परिजन ने रोते बिलखते बताया बच्चे का अपहरण और हत्या हो गई लेकिन थाना दौड़ते - दौड़ते थक गए लेकिन न तो FIR किया गया और न ही आवेदन लिया गया परिजन ने मोबाइल में मृतक 6 वर्षीय बालक नीतीश कुमार का शव दिखाया तो जिलाधिकारी भी सकते में आ गए मौके पर ही जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने एसडीपीओ रामपुकार सिंह से मामले की जानकारी ली और जल्द सख्त कारवाई का आश्वासन बच्चे के परिजन को देकर थाने जाने के लिए कहा

मौके पर मौजूद etv bharat को मृतक बालक के चाचा पिंटू यादव धर जिनहरा लक्षमीपूर थाना क्षेत्र ने बताया गोतिया दबंग अपराधी प्रवृति का है जमीन और रास्ता जबरदस्ती हथिया लिया है इस बाबत लक्षमीपूर थानें में गुहार लगाने के साथ - साथ जिलाधिकारी को भी आवेदन दे चुके है धटना के चार दिन पहले गुलाबी यादव , शिव यादव , साजन कुमार , और सुभी यादव आदि ने हमलोगों के साथ मारपीट की और देख लेने की धमकी दी अगले ही दिंन 26 अक्टूबर को शाम बच्चा गायब हो गया रातभर खोजबीन के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला तो 27 अक्टूबर को परिजन थाना गए लेकिन थानें में न तो FIR हुआ और न ही हमलोगों से आवेदन लिया उलटे धमकी मिलती थी की फंसा देंगे थक हारकर हमलोग अपने स्तर से खोजबीन करते रह गए 29 अक्टूबर को शाम बच्चे का शव बांझन नदीं के पास मिला

वाइट ----- मृतक बालक का चाचा पिंटू यादव

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " क्या यही है नीतीश कुमार का सुशासन 6 वर्षीय बच्चा नीतीश कुमार को न्याय दिलाने के लिए जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के पैर में गिरकर गिड़गिड़ा रहा परिजन " 26 अक्टूबर को लक्षमीपूर थाना क्षेत्र के जिनहरा गांव के 6 वर्षीय बालक नीतीश कुमार का अपहरण हो गया था 27 तारीख से परिजन थाने का चक्कर लगाते रहे न तो FIR किया न ही आवेदन लिया थानेदार ने कल 29 अक्टूबर के शाम बच्चा नीतीश कुमार का शव मिला बांझन नदीं के किनारे आज बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.