जमुई: लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जिनहरा गांव स्थित बांझन नदी में 6 वर्षीय बच्चे नीतीश कुमार का शव मिला. बताया जा रहा है कि 26 अक्टूबर को बच्चे का अपहरण हो गया था. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि कई बार थाने का चक्कर लगाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं किया गया.
प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार
गौरतलब है कि जमुई के त्रिपुरारी घाट के पास बने पोस्टमॉर्टम हाउस में बच्चे का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा था. उसी समय छठ पर्व की तैयारी को लेकर छठ घाट का निरीक्षण करने जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, एसपी इनामूलहक, एसडीओ और एसडीपीओ पुलिस दल के साथ पहुंचे. तभी वहां पहले से मौजूद मृत बच्चे के रोते-बिलखते परिजनों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मामले में न्याय की गुहार लगाई.
'अपहरण कर हत्या की घटना को दिया अंजाम'
अचानक से संज्ञान में आए मामले से जिलाधिकारी भी सकते में आ गए. वहीं, मौके पर ही मौजूद जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने एसडीपीओ रामपुकार सिंह से मामले की जानकारी ली और जल्द ही सख्त कार्रवाई का आश्वासन मृतक के परिजनों को देकर थाना जाने का आदेश दिया. वहीं, मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना के चार दिन पहले ही उसके परिवारवालों ने गुलाब यादव, शिव यादव, साजन कुमार और सुभी यादव ने जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट की थी. साथ ही परिजनों ने कहा कि इन्हीं लोगों ने बच्चे का अपहरण कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है.