जमुई: जिले के गिद्धौर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक व्यक्ति का शव बबूल के पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान सोनो प्रखंड के मोहम्मद नौशाद अंशारी उर्फ कारू के रूप में हुई है. नौशाद ग्रिल व्यवसाई था. वह सोनो बाजार स्थित गोविंद सिंह चौक पर दुकान चलाता था.
नौशाद सोमवार सुबह घर से दुकान जाने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते से ही लापता हो गया था. सोमवार देर शाम तक व्यवसायी घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सोनो थाना को जानकारी दी. मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों द्वारा गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार को सूचना मिली कि गंगा आहर के पास स्थित एक बबूल के पेड़ से शव लटका है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान की.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका जाताई है. परिजनों ने पुलिस से मामले की जांच करने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. परिजनों ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या के बाद शव को पेड़ से टांग दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
मृतक के परिजन मो. अबियान ने कहा कि सोमवार की देर शाम नौशाद ने फोन किया था. उसने कहा था कि मेरे पास मात्र 10 मिनट है. कुछ लोग मेरी हत्या करने वाले हैं.