ETV Bharat / state

जमुई: धान के पूंज में लगी आग, 50 लाख से अधिक की क्षति

जिले में सैंकड़ों धान के पूंज में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है. इस घटना के बाद किसानों का रो-रोकर बुरा हाल है.

jamui
50 से अधिक धान के पूंज में लगी आग
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 7:32 PM IST

जमुई: जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत उलाई नदी के तट पर कसरौसी बहियार के खलिहान में अचानक धान के पूंज में आग लग गई और देखते-देखते लाखों का धान और पुआल जलकर राख हो गया. इस घटना में 50 से अधिक धान के पूंज में आग लग गई थी. जिससे 50 लाख से ज्यादा की क्षति बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें...बिहार में एक सप्ताह में 20 बच्चों की आग में जलकर हुई मौत

मौके पर पहुंची 4 से 5 दमकल गाड़ीजिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत उलाई नदी के तट पर कसरौसी बहियार के लगभग सौ बीघा जमीन में 32 से ज्यादा किसान परिवार धान की खेती करते आ रहे हैं. वर्षों से अधिकतर किसान बटाईदारी करते हैं. ये बहियार गिद्धौर महाराज का है. सूचना पर मौके पर 4 से 5 दमकल गाड़ी और एक जेसीबी पहुंची थी.

ये भी पढ़ें...रोहतास: शॉर्ट-सर्किट से खेत में लगी आग, 20 बिघा से अधिक गेहूं की फसल राख

आग से 50 लाख से अधिक का नुकसान
तैयार धान के फसल कटनी कर किसान इसका पूंज एक जगह बहियार में लगाते हैं. फिर धान झड़ाई का काम शुरू होता है. मिली जानकारी के अनुसार बहियार में धान की बाली लगा पुआल का पूंज लगभग 50 से ऊपर था. अचानक आग लगी और देखते ही देखते अगल-बगल के पूंज में आग लगती चली गई. घटना के समय किसानों ने बहुत कोशिश की. लेकिन आग बुझने की जगह पछुआ हवा के कारण आग बढ़ती गई.

जमुई: जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत उलाई नदी के तट पर कसरौसी बहियार के खलिहान में अचानक धान के पूंज में आग लग गई और देखते-देखते लाखों का धान और पुआल जलकर राख हो गया. इस घटना में 50 से अधिक धान के पूंज में आग लग गई थी. जिससे 50 लाख से ज्यादा की क्षति बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें...बिहार में एक सप्ताह में 20 बच्चों की आग में जलकर हुई मौत

मौके पर पहुंची 4 से 5 दमकल गाड़ीजिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत उलाई नदी के तट पर कसरौसी बहियार के लगभग सौ बीघा जमीन में 32 से ज्यादा किसान परिवार धान की खेती करते आ रहे हैं. वर्षों से अधिकतर किसान बटाईदारी करते हैं. ये बहियार गिद्धौर महाराज का है. सूचना पर मौके पर 4 से 5 दमकल गाड़ी और एक जेसीबी पहुंची थी.

ये भी पढ़ें...रोहतास: शॉर्ट-सर्किट से खेत में लगी आग, 20 बिघा से अधिक गेहूं की फसल राख

आग से 50 लाख से अधिक का नुकसान
तैयार धान के फसल कटनी कर किसान इसका पूंज एक जगह बहियार में लगाते हैं. फिर धान झड़ाई का काम शुरू होता है. मिली जानकारी के अनुसार बहियार में धान की बाली लगा पुआल का पूंज लगभग 50 से ऊपर था. अचानक आग लगी और देखते ही देखते अगल-बगल के पूंज में आग लगती चली गई. घटना के समय किसानों ने बहुत कोशिश की. लेकिन आग बुझने की जगह पछुआ हवा के कारण आग बढ़ती गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.