ETV Bharat / state

पेड़ काटने का विरोध करने पर दबंगों ने बुजुर्ग को पीटा - dabang beat a person for opposing cutting of trees

जमुई के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के टहकार में पेड़ काटने पर दबंगों ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी. वहीं पड़ित के परिजनों के आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस धर-पकड़ में जुट गयी है.

घायल
घायल
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 10:55 AM IST

जमुईः जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के टहकार गांव में पेड़ काटने का विरोध करने पर दबंगों ने बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी. जिससे बुजर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सोनो स्वास्थ केंद्र लाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

पेड़ काटने का विरोध करने पर पिटाई
जानकारी के मुताबिक, चरका पत्थर थाना क्षेत्र के टहकार गांव निवासी साधु यादव का शीशम का पेड़ था. जिसे वह कई साल पहले अपनी जमीन पर खुद लगाए थे. अचानक उनके पड़ोसी नरेश यादव, सत्येंद्र यादव और अरुण यादव पेड़ को अपना बताकर काटने लगे. वहीं जब इसका विरोध साधु यादव ने किया तो उन लोगों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये.

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 4 घायल

आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज
वहीं घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने चरका पत्थर थाने में आवेदन दिया है. जिसके आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. वहीं प्राथमिकी दर्ज होने पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

जमुईः जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के टहकार गांव में पेड़ काटने का विरोध करने पर दबंगों ने बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी. जिससे बुजर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सोनो स्वास्थ केंद्र लाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

पेड़ काटने का विरोध करने पर पिटाई
जानकारी के मुताबिक, चरका पत्थर थाना क्षेत्र के टहकार गांव निवासी साधु यादव का शीशम का पेड़ था. जिसे वह कई साल पहले अपनी जमीन पर खुद लगाए थे. अचानक उनके पड़ोसी नरेश यादव, सत्येंद्र यादव और अरुण यादव पेड़ को अपना बताकर काटने लगे. वहीं जब इसका विरोध साधु यादव ने किया तो उन लोगों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये.

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 4 घायल

आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज
वहीं घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने चरका पत्थर थाने में आवेदन दिया है. जिसके आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. वहीं प्राथमिकी दर्ज होने पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.