जमुईः प्रखंड के अतिनक्सल प्रभावित बोंगी मध्य विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को सीआरपीएफ ए 215 के जवानों द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कैंप के कंपनी कमांडर अविनाश कुमार रॉय एवं चकाई थाना के अवर निरीक्षक योगेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
कंबल और साड़ी का वितरण
इस अवसर पर सीआरपीएफ अधिकारियों ने बोंगी पंचायत के बोंगी, बिल्ली गगनपुर, बिंदुली, सिमराढाव, राजा डूमर सहित कई अन्य गांव से आए वृद्ध, विधवा एवं विकलांग महिलाओं और बुजुर्गों के बीच 65 कंबल तथा 50 साड़ी का वितरण किया. इसके साथ मच्छर से बचाव के लिए 50 मच्छरदानी का भी वितरण किया. वहीं 8 लोगों के बीच रेडियो का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें- जेल में बंद लालू से मिलेगा परिवार, दोनों बेटों के साथ राबड़ी पहुंचीं रांची
लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ सेवा भी
कंपनी कमांडर अविनाश कुमार रॉय ने कहा कि सीआरपीएफ सिर्फ लोगों की सुरक्षा ही नहीं लोगों की सेवा भी करती है. इसके लिए सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन लगातार प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके में किया जा रहा है. इसके तहत जरूरी उपयोगी सामग्री का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने समाज की मुख्यधारा से भटके हुए लोगों से मुख्यधारा में वापस लौटने और सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने की अपील की.
ये भी पढ़ें- नए आदेश पर मुख्यमंत्री को तेजस्वी का चैलेंज, हिम्मत है तो मुझे करें गिरफ्तार
कई अधिकारी रहे शामिल
इस अवसर पर चकाई थाने के प्रतिनिधि एसआई जोगेंद्र यादव, सीआरपीएफ के एसआई धर्मपाल सिंह, एसआई पीसी नायक, शिवकुमार शर्मा, बोंगी पंचायत के मुखिया चन्द्रमा हेंब्रम और अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.