जमुई: जिले में जल सरंक्षण को लेकर सीआरपीएफ के जवानों ने चकाई ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ जागरुकता रैली निकाली. इस रैली को शहर के विभिन्न रास्तों से ले जाया गया. वहीं बच्चों ने जल और कल को लेकर नारे लगाए.
जल संरक्षण को लेकर जागरुकता रैली
चकाई के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जल सरक्षंण के लिए जागरुकता रैली निकाली. इस रैली का नेतृत्व सीआरपीएफ के 251 बटालियन के जवानों ने किया. रैली ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल से निकलकर शहर के सभी रास्तों से होते हुए वापस विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई. रैली के दौरान 'सेव वाटर', 'जल है तो कल है', 'जल ही जीवन है' के स्लोगन के तख्ती लिए बच्चे नारे लगा कर लोगों को जल बचाने के लिए पेड़ लगाने की अपील की.
भविष्य के लिए जल बचाना होगा
वहीं, बच्चों को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ कमांडेंट राधेश्याम मीणा ने कहा कि आदमी अगर अपने भविष्य को बचाना चाहता है तो उसे जल के एक-एक बूंद को बचाना होगा. उन्होनें कहा कि आज हम सभी को जल की बूंद-बूंद बचाने की आदत अपने अंदर डालना होगा, वरना हम अपने बच्चों को क्या दे पाएंगे. वहीं अगर हम बच्चों के माध्यम से जल संरक्षण करना शुरू कर दें तो इसका काफी असर होगा. क्योंकि परिवार में बच्चों को सबसे ज्यादा प्यार किया जाता इसलिए उनकी बातों का भी असर सबसे ज्यादा होगा.