जमुई: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने को लेकर लोगों में जागरूकता देखी जा रही है. सदर अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्र से अधिक लोगों की भीड़ लग रही है. लेकिन जांच को लेकर आए लोगों का कहना है कि यहां की व्यवस्था बिल्कुल ठीक-ठाक नहीं है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
मास्क और सैनिटाइजर की नहीं है उचित व्यवस्था
प्रदेश से लौटे जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने बताया कि ओपीडी चिकित्सा के साथ-साथ पर्ची काटने वाले काउंटर को बंद करने से उन लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है. वहीं, अस्पताल में स्क्रीनिंग, मास्क और सैनिटाइजर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था नहीं होने से लोगों का खतरा और बढ़ गया है. अस्पताल प्रशासन दावा कर रहा है कि उपलब्ध संसाधन के साथ जांच को लेकर आए सभी लोगों का प्राथमिक जांच किया जा रहा है.
एक-दूसरे के बीच बनाए रखें दूरी
स्थानीय लोगों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने सभी को पहले ही निर्देश दिया है कि वह एक-दूसरे के बीच दूरी बनाए रखें. लेकिन अस्पताल में इसके कोई मायने नहीं है. अस्पताल प्रबंधन खुद इसका जिम्मेदार है और खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. आवश्यक संसाधनों के बिना चिकित्सक अंधेरों की तरह जांच कर रहे हैं. जिससे उन्हें भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. सुरक्षा को लेकर संसाधन में तो दूर सदर अस्पताल में अच्छी कंपनी का स्पिरिट भी उपलब्ध नहीं है. जिससे कई लोग इसके शिकार हो सकते हैं. मंगलवार को करीब 270 लोगों की प्रारंभिक जांच की गयी जो कुल मिलाकर अब तक 500 के करीब हैं.