ETV Bharat / state

जमुई में नकाबपोश अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक को मारी चार गोलियां, गंभीर हालत में PMCH रेफर - etv bharat bihar

जमुई में अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक को गोलियों से छलनी कर दिया. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने यहिया अंसारी को चार गोलियां मारी है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को लोगों का इलाज करने के बाद वे अपने घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पढ़ें रिपोर्ट..

जमुई में ग्रामीण चिकित्सक को गोली मारी
जमुई में ग्रामीण चिकित्सक को गोली मारी
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 7:26 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई जिले के चौकीटांड़ गांव में दिनदहाड़े एक ग्रामीण चिकित्सक यहिया अंसारी को दो हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने चार गोलियां मार दी (Criminals Shot Rural Doctor in Jamui), जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. उन्हें दो गोलियां पीठ पर एक कंधे पर और एक पेट के पास लगी है.

यह भी पढ़ें- मधेपुरा में चुनावी रंजिश में गोलीबारी, गंभीर हालत में सहरसा में भर्ती

बता दें कि घायल व्यक्ति खैरा थाना क्षेत्र के चौकीटांड़ गांव निवासी यहिया अंसारी ग्रामीण चिकित्सक हैं. वे इलाके में घूम-घूमकर जरूरतमंदों का इलाज करते हैं. शुक्रवार को प्रत्येक दिन की तरह वे लोगों का इलाज कर अपने घर लौट रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें रोका और चार गोलियां मार दी.

जमुई में ग्रामीण चिकित्सक को गोली मारी. बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच किए गए रेफर.

घटना की जानकारी के बाद परिजनों द्वारा ग्रामीण चिकित्सक को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए यहिया अंसारी पीएमसीएच रेफर कर दिए गए.

'शुक्रवार को वे अपने घर लौट रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. जिसमें एक चॉकलेटी रंग का जैकेट पहने हुए था. अपराधियों ने उन्हें रोका और गोलियां चलानी शुरू कर दी. जब तक वे बचने के लिए भागते, तब तक चार गोलियां लग चुकी थी. वे वहीं गिर गए. घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल ले गए. जहां से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.' -डॉ. राकेश कुमार, सदर एसडीपीओ, जमुई

बताया जाता है कि घायल के तीन पुत्र हैं. जिसमें बड़ा पुत्र मो. एहसान, मो. ज्वाउल्ला, मो. सलमान सभी छात्र हैं. खैरा थाना क्षेत्र के चौकीटांड़ गांव में दो नकाबपोश अपराधियों द्वारा एक ग्रामीण चिकित्सक को गोली मारकर घायल कर दिया. उसकी हालत गंभीर है. उसे बेहतर इलाज के लिए फिलहाल पटना रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के दौरान वैशाली में झड़प और गोलीबारी, कई लोग गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुईः बिहार के जमुई जिले के चौकीटांड़ गांव में दिनदहाड़े एक ग्रामीण चिकित्सक यहिया अंसारी को दो हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने चार गोलियां मार दी (Criminals Shot Rural Doctor in Jamui), जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. उन्हें दो गोलियां पीठ पर एक कंधे पर और एक पेट के पास लगी है.

यह भी पढ़ें- मधेपुरा में चुनावी रंजिश में गोलीबारी, गंभीर हालत में सहरसा में भर्ती

बता दें कि घायल व्यक्ति खैरा थाना क्षेत्र के चौकीटांड़ गांव निवासी यहिया अंसारी ग्रामीण चिकित्सक हैं. वे इलाके में घूम-घूमकर जरूरतमंदों का इलाज करते हैं. शुक्रवार को प्रत्येक दिन की तरह वे लोगों का इलाज कर अपने घर लौट रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें रोका और चार गोलियां मार दी.

जमुई में ग्रामीण चिकित्सक को गोली मारी. बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच किए गए रेफर.

घटना की जानकारी के बाद परिजनों द्वारा ग्रामीण चिकित्सक को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए यहिया अंसारी पीएमसीएच रेफर कर दिए गए.

'शुक्रवार को वे अपने घर लौट रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. जिसमें एक चॉकलेटी रंग का जैकेट पहने हुए था. अपराधियों ने उन्हें रोका और गोलियां चलानी शुरू कर दी. जब तक वे बचने के लिए भागते, तब तक चार गोलियां लग चुकी थी. वे वहीं गिर गए. घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल ले गए. जहां से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.' -डॉ. राकेश कुमार, सदर एसडीपीओ, जमुई

बताया जाता है कि घायल के तीन पुत्र हैं. जिसमें बड़ा पुत्र मो. एहसान, मो. ज्वाउल्ला, मो. सलमान सभी छात्र हैं. खैरा थाना क्षेत्र के चौकीटांड़ गांव में दो नकाबपोश अपराधियों द्वारा एक ग्रामीण चिकित्सक को गोली मारकर घायल कर दिया. उसकी हालत गंभीर है. उसे बेहतर इलाज के लिए फिलहाल पटना रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के दौरान वैशाली में झड़प और गोलीबारी, कई लोग गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.