ETV Bharat / state

Jamui News: जमुई में अपराधियों ने युवक को लूट के दौरान मारी गोली, मोबाइल और पैसा छीना - ETV Bharat News

जमुई में युवक से मोबाईल और पैसा छिनतई (Criminals looted mobile and money to young man) के बाद बदमाशों ने उसे कमर में गोली मार दी. बदमाशों ने युवक से एक मोबाइल और 120 रुपया छीन लिया. साथ ही युवक के साथी के साथ मारपीट भी की. दोनों युवक मेला देखकर घर लौट रहे थे. तभी यह घटना हुई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 3:29 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में अपराधी बेखौफ हो गए है. ताजा मामला छिनतई का है. छिनतई के दौरान बदमाशों ने एक युवक को गोली मार (Youth shot during loot in Jamui) दी. बदमाशों ने एक युवक से एक मोबाइल और पास में रखा 120 रुपया छीन लिया. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं युवक के दूसरे साथी के पास कुछ नहीं मिला तो उसे मारपीट कर छोड़ दिया. युवक को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली लगने से घायल युवक सिंटू कुमार शिवसोना निवासी है. घटना टाउन थाना क्षेत्र के धनमा और शिवसोना के बीच एक ईंट भट्ठा के पास हुई है.

ये भी पढे़ंः जमुई में व्यवसायी से दबंगों ने 15 लाख रुपये लूटे, बंधक बना कर की पिटाई


कमर के ऊपर युवक को मारी गोलीः गोली लगने से घायल युवक के कमर में गोली लगी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घायल युवक ने बताया कि हमलोग दोनों दोस्त मेला देखने धनमा गांव गए थे. धनमा गांव में यज्ञ हो रहा था. वहीं मेला लगा था. उधर से लौटे तो रास्ते में कुछ बदमाश मोबाइल फोन छीनने लगा. हम बोले फोन नहीं देंगे और छुड़ाकर दौड़ते हुऐ भागने लगे तो पीछे से गोली मार दिया. यह घटना चिमनी भठ्ठा के पास की है.

दूसरे साथी से भी की मारपीटः घायल सिंटू कुमार ने बताया कि गोली मारने वाले को हम नहीं पहचानते हैं. अपराधी बाइक से थे. बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और मोबाइल कवर में जो 120 रुपया था वो भी ले लिया. वहीं मेरे साथी को भी मारने का प्रयास किया तो साथी बोला भइया जी मेरे पास कुछ नहीं है तो उसको चेक कर छोड़ दिया. फिर मेरा साथी मुझे थोड़ा दूर तक लाया. बाद में एक बाइक से मुझे अस्पताल पहुंचाया गया.

"गोली मारने वाले को हम नहीं पहचानते हैं. अपराधी बाइक से थे. बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और मोबाइल कवर में जो 120 रुपया था वो भी ले लिया. वहीं मेरे साथी को भी मारने का प्रयास किया" - सिंटू कुमार, पीड़ित

जमुई: बिहार के जमुई में अपराधी बेखौफ हो गए है. ताजा मामला छिनतई का है. छिनतई के दौरान बदमाशों ने एक युवक को गोली मार (Youth shot during loot in Jamui) दी. बदमाशों ने एक युवक से एक मोबाइल और पास में रखा 120 रुपया छीन लिया. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं युवक के दूसरे साथी के पास कुछ नहीं मिला तो उसे मारपीट कर छोड़ दिया. युवक को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली लगने से घायल युवक सिंटू कुमार शिवसोना निवासी है. घटना टाउन थाना क्षेत्र के धनमा और शिवसोना के बीच एक ईंट भट्ठा के पास हुई है.

ये भी पढे़ंः जमुई में व्यवसायी से दबंगों ने 15 लाख रुपये लूटे, बंधक बना कर की पिटाई


कमर के ऊपर युवक को मारी गोलीः गोली लगने से घायल युवक के कमर में गोली लगी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घायल युवक ने बताया कि हमलोग दोनों दोस्त मेला देखने धनमा गांव गए थे. धनमा गांव में यज्ञ हो रहा था. वहीं मेला लगा था. उधर से लौटे तो रास्ते में कुछ बदमाश मोबाइल फोन छीनने लगा. हम बोले फोन नहीं देंगे और छुड़ाकर दौड़ते हुऐ भागने लगे तो पीछे से गोली मार दिया. यह घटना चिमनी भठ्ठा के पास की है.

दूसरे साथी से भी की मारपीटः घायल सिंटू कुमार ने बताया कि गोली मारने वाले को हम नहीं पहचानते हैं. अपराधी बाइक से थे. बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और मोबाइल कवर में जो 120 रुपया था वो भी ले लिया. वहीं मेरे साथी को भी मारने का प्रयास किया तो साथी बोला भइया जी मेरे पास कुछ नहीं है तो उसको चेक कर छोड़ दिया. फिर मेरा साथी मुझे थोड़ा दूर तक लाया. बाद में एक बाइक से मुझे अस्पताल पहुंचाया गया.

"गोली मारने वाले को हम नहीं पहचानते हैं. अपराधी बाइक से थे. बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और मोबाइल कवर में जो 120 रुपया था वो भी ले लिया. वहीं मेरे साथी को भी मारने का प्रयास किया" - सिंटू कुमार, पीड़ित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.